1986 में जावेद मियाँदाद से आखिरी गेंद पर छक्का खाने के बाद चेतन शर्मा के साथ क्या हुआ, जाने 1

1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा हेलो एप पर लाइव चैट करते नजर आए. इस दौरान चेतन शर्मा ने 1986 में पाकिस्तान के साथ खेले गए 1986 के एशिया कप के फाइनल मुकाबले को याद किया. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के छक्के को याद किया जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

मियांदाद के छक्के ने पाकिस्तान को दिलाई जीत

चेतन शर्मा

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों को लेकर फैंस में अलग ही स्तर का रोमांच देखने को मिलता है. 1986 में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेला गया था. इस एशिया कप का मामला टीम इंडिया व पाकिस्तान के बीच खेला गया. जहां जावेद मियांदाद के एक छक्के ने मेजबान टीम को जीत दिलाई.

असल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा. आखिर बॉल तक पहुंचने पर इस मैच ने भारत-पाकिस्तान के फैंस की धड़कने मानो रोक दी थी, क्योंकि आखिरी बॉल ही विजेता टीम का निर्धारण करने वाली थी.

तभी भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने मैच की आखिरी बॉल फेंकी. जिस पर कप्तान जावेद मियांदाद ने छक्का लगाते हुए अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिलाई. उस हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

प्रेशर में फुलटॉस में बदल गई गेंद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने हेलो एप पर लाइव चैट करते हुए बताया कि कैसे उनकी आखिरी बॉल पर छक्का लगाते हुए पाकिस्तानी कप्तान जावेद मियांदाद ने जीत दर्ज की थी. चेतन ने बताया,

Advertisment
Advertisment

“उस ओवर के पहले, मैंने सबसे बेस्ट बॉलिंग की थी, इसीलिए कपिल ने मुझे गेंदबाजी के लिए बुलाया. मेरी उम्र 20 साल थी. वैसे 22 दिन के बाद मैंने 16 विकेट लिए. उस दिन अजहरुद्दीन से रन आउट छूट गया.

मेरा काम कोशिश करना था, जो कि मैंने की, प्रेशर था, इसलिए लो फुलटॉस में गेंद तब्दील हो गई. मेरी टीम बहुत सपोर्टिव थी. किसी सीनियर ने एक भी शब्द नहीं कहा. उसके बाद मेरा प्रदर्शन बेहतर होता चला गया.”

चेतन शर्मा के क्रिकेट आंकड़े

चेतन शर्मा

भारत के लिए विश्व कप में पहली हैट्रिक लेने वाले चेतन शर्मा ने 1984 पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद टेस्ट में खेले गए 23 मैचों में 35.45 के औसत से और 3.74 की इकोनॉमी के साथ 61 विकेट अपने नाम किए हैं.

वहीं 65 एकदिवसीय मैचों में 34.86 के औसत व 4 .94 की इकोनॉमी के साथ 67 विकेट्स अपने नाम किए हैं. शर्मा ने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ जयपुर में आखिरी मैच खेला गया. चेतन ने 1995 में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया.