विश्व कप 2019: चेतन चौहान ने नंबर 4 के लिए उझाया उस बल्लेबाज का नाम, जो नहीं है विश्व कप टीम का हिस्सा 1

भारतीय टीम विश्व कप के लिए कमर कस चुकी है। टीम 22 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली है। विश्व कप से पहले टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी नंबर 4 के बल्लेबाज को लेकर है। इसी नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी चेतन चौहान ने चौंकने वाला नाम किया है। वह उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री भी हैं।

यह खिलाड़ी चेतन चौहान की पसंद

चेतन चौहान

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान के लिए अजिंक्य रहाणे नंबर 4 की बल्लेबाजी के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। हालाँकि रहाणे को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है। इसपर उन्होंने कहा

“टीम में चौथे नम्‍बर के बल्‍लेबाज के चयन की समस्‍या अब भी बनी हुई है। यहीं पर टीम की कुछ कमजोरी है। यहां पर एक मजबूत खिलाड़ी होना चाहिए था। निजी तौर पर मैं समझता हूं कि इस स्‍थान पर बल्‍लेबाजी के लिए अजिंक्‍य रहाणे सबसे सही खिलाड़ी होते। रहाणे का इंग्‍लैंड में अच्‍छा प्रदर्शन रहा है मगर वह टीम में शामिल ही नहीं किए गए।”

राहुल या शंकर

विश्व कप 2019: चेतन चौहान ने नंबर 4 के लिए उझाया उस बल्लेबाज का नाम, जो नहीं है विश्व कप टीम का हिस्सा 2

भारतीय टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल और विजय शंकर में कड़ी टक्कर है। राहुल ने अभी तक 14 वनडे खेले हैं वहीं शंकर ने 9 वनडे मैच खेले हैं। इन दोनों में किसे मौका मिलेगा इसके चेतन चौहान का मानना है कि दोनों ने अच्छा किया है और कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा

“चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए लोकेश राहुल और विजय शंकर भी अच्‍छे विकल्‍प हैं। सबसे अच्‍छी बात यह है कि कोई भी विकल्‍प दूसरे से कमजोर नहीं है। यह बहुत बड़ी बात है। यहां तक कि विश्‍व कप में भारत की बेंच स्‍ट्रेंथ भी कम नहीं होगी, क्‍योंकि हर खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन कर चुका है। आईपीएल और वनडे मैच में फर्क है। टी-20 में बल्‍लेबाज और गेंदबाज को तुरंत अच्‍छा प्रदर्शन करना होता है, जबकि वनडे में दोनों को सहज होने का कुछ वक्‍त मिल जाता है।”