Cheteshwar Pujara ने लगातार 3 मैचों में किया दमदार प्रदर्शन
Cheteshwar Pujara ने लगातार 3 मैचों में किया दमदार प्रदर्शन

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को भले ही उनके खराब फॉर्म की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन इंग्लैंड की काउंटी चैम्पियनशिप फिर द हंड्रैंड और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए वो सेलेक्टर्स को एक बार फिर से अपने चयन पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है।

टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टी20 फॉर्मेट वाले इस टूर्नामेंट में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपने पिछले तीन मुकाबलों में तीन अर्धशतकीय पारी खेली है।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट से टी20 बल्लेबाज बने पुजारा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कल यानी की 18 अक्टूबर को खेले गये मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के भी निकला। पारी की शुरूआत करते हुए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 15.5 ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे और फिर ऋषि धवन की गेंद पर बोल्ड हो गये। उनकी इस अर्धशतकीय पारी के बदौलत ही सौराष्ट्र 20 ओवर में 144 रन बनाने में कामयाब रही।

टूर्नामेंट में मचा रहे हैं धमाल

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए टी20 फॉर्मेट में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने प्रदर्शन से लगातार सभी को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पिछले तीन मुकाबलों में उनके बल्ले से लगातार तीन धमाकेदार पारी निकली है। बता दें कि उन्होंने अबतक 62(35), 38(27) और 57(38) रन ठोक चुके हैं। यानी की अबतक कुल 3 मुकाबलों में उनके बल्ले से 157 रन निकला है।

पुजारा को है टी20 में डेब्यू का इंतजार

टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) नेशनल टीम की तरफ से केवल टेस्ट और वनडे मुकाबले ही खेलने में कामयाब हो पाये हैं। उन्हें टी20 में कभी मौका नहीं मिला है, लेकिन अब उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि सेलेक्टर्स को उन्हें टी20 में मौका न देने पर अफसोस हो रहा होगा।

Advertisment
Advertisment

पुजारा ने अबतक 96 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 44.15 की औसत से 6792 रन ठोक चुके हैं जिसमें 18 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। वहीं वनडे के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो इस फॉर्मेट में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन कामयाब नहीं रहे जिसके वजह से ही शायद सेलेक्टर्स उन्हें टी20 फर्मेट में मौका देने से झिझकते रहे।