इंग्लैंड में अंग्रेजो की हालत खराब लेकिन पुजारा ने फिर खेली वनडे में शानदार पारी, ले सकते है चोटिल कोहली की जगह 1

भारत के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है. लेकिन अब पुजारा ने खुद को लिमिटेड ओवर में भी साबित करना शुरू कर दिया है. हाल में ही उन्होंने काउंट्री क्रिकेट में न केवल रनों का अंबार लगा दिया है. इस बार भी फिर से उसे उन्होंने खुद को वन डे क्रिकेट में खुद को साबित कर दिया है.

एक बार फिर से खेली दमदार पारी 

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में अंग्रेजो की हालत खराब लेकिन पुजारा ने फिर खेली वनडे में शानदार पारी, ले सकते है चोटिल कोहली की जगह 2

हाल में ही लीस्टरशायर और यार्क शायर के बीच मैच हुआ था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लीस्टरशायर ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 293 रन बनाए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी यॉर्कशायर ने एक विकेट के नुकसान पर 21 गेंद रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया.वही इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने 81 गेंदों का सामना कर नाबाद 75 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके मारे.आप को बता दे कि इस मैच से पहले भी वोस्टरशायर के खिलाफ पुजारा ने 94 गेंदों पर शानदार 101 रनों की पारी खेली थी.

बेहद शानदार फॉर्म में है पुजारा 

इंग्लैंड में अंग्रेजो की हालत खराब लेकिन पुजारा ने फिर खेली वनडे में शानदार पारी, ले सकते है चोटिल कोहली की जगह 3

Advertisment
Advertisment

पुजारा ने यॉर्कशायर के लिए खेलते हुए 4 मैचों में 331 रन ठोक दिए हैं. पुजारा ने हर मैच में अर्धशतक या शतक ठोका है. उनके नाम 3 अर्धशतक और 1 शतक है.चेतेश्वर पुजारा का बल्लेबाजी औसत 110.33 है और हैरानी की बात ये है कि वो 91.18 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.

आप को बता दे कि पुजारा को आमतौर एक टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है. धीमी पारियों के लिए कई बार पुजारा को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने अपनी तकनीक में बदलाव करते हुए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाया है.

आप को बता दे कि कोहली चोट की वजह शायद वो इंग्लैंड के दौरे पर न जा पाए,ऐसे में पुजारा उनके विकल्प के रूप में टीम में शामिल हो सकते है.