रणजी ट्रॉफी 2019-20: सौराष्ट्र ने पहले दो मैचों के लिए टीम घोषित की, चेतेश्वर पुजारा समेत इन्हें मिली जगह 1

टीम इंडिया की टेस्ट टीम में ‘नई दीवार’ के रूप में पहचान बना चुके चेतेश्वर पुजारा 9 दिसंबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. पुजारा को 16 सदस्यीय सौराष्ट्र टीम में 2 मैचों के लिए जगह दी गई है. पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी को पहले ही सौराष्ट्र का मुख्य कोच नियुक्त किया जा चुका है.

चेतेश्वर पुजारा के लिए होगा अच्छा अभ्यास

रणजी ट्रॉफी 2019-20: सौराष्ट्र ने पहले दो मैचों के लिए टीम घोषित की, चेतेश्वर पुजारा समेत इन्हें मिली जगह 2

Advertisment
Advertisment

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की सीनियर चयनसमिति ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम चुनी. पुजारा के लिए यह अच्छा अभ्यास होगा क्योंकि भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड की सीमिंग कंडीशन में चेतेश्वर पुजारा भारत के सबसे प्रमुख बल्लेबाज हो सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड विदेशी सरजमीं पर लाजवाब है.

शतकों का अर्धशतक पूरा करने का मौका

दक्षिण अफ्रीका

पिछले रणजी सीजन के उप विजेता सौराष्ट्र को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है. उसका पहला मैच धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश से होगा. 31 साल के पुजारा ने 194 फर्स्ट क्लास मैचों में 15,043 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक और 54 अर्धशतक शामिल है.

उनके पास शतकों का शतक अर्धशतक बनाने का मौका होगा. टेस्ट क्रिकेट में उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बॉस से उनके बल्ले से टेस्ट अर्धशतक नहीं निकला है.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में जड़ चुके हैं 3 दोहरे शतक

रणजी ट्रॉफी 2019-20: सौराष्ट्र ने पहले दो मैचों के लिए टीम घोषित की, चेतेश्वर पुजारा समेत इन्हें मिली जगह 3

चेतेश्वर पुजारा के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की बात करें तो वो बहुत ही शानदार रहा है. पुजारा ने भारत के लिए अब तक 75 टेस्ट मैच की 124 इनिंग खेली हैं जिसमें उन्होंने लगभग 50 की औसत से 5740 रन बनायें हैं.  टेस्ट में पुजारा के नाम 24 अर्धशतक,18 शतक तथा 3 लाजवाब दोहरे शतक भी शामिल है.

सौराष्ट्र की टीम इस प्रकार है :

जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैकसन, अर्पित वासवदा, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, कमलेश मकवाना, स्नेल पटेल, चिराग जानी, हरीश देसाई, प्रेरक मांकड़, अवी बरोट, विश्वराज जडेजा, कुशांग पटेल, चेतन सकारिया, दिव्यराज चौहान और जय चौहान.