भारतीय वनडे टीम में वापसी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने दिया भावुक बयान 1
Indian cricketer Cheteshwar Pujara plays a shot during the third and final One Day International (ODI) cricket match between India and Bangladesh at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on June 19, 2014. AFP PHOTO/Munir uz ZAMAN (Photo credit should read MUNIR UZ ZAMAN/AFP/Getty Images)

भारतीय टीम के बहुत सारे खिलाड़ी इस दौर में वनडे क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल में खेलने में मौका नहीं मिल पाया है। इसका कारण है, कि उनकी छवि एक टेस्ट प्लेयर की ही बनकर रह गई है।

पुजारा को वनडे में वापसी का इंतजार

भारतीय वनडे टीम में वापसी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने दिया भावुक बयान 2
CREDIT – BCCI

पुजारा अपने टेस्ट प्लेयर के टैग को हटाना चाहते हैं, ताकि वो वनडे और आईपीएल जैसे फॉर्मेट में खेल सके। इसके लिए पुजारा अपने खेल में सुधार भी खेल कर रहे हैं। पुजारा आगामी रॉयल लंदन वन डे कप में यॉर्कशायर के लिए कुछ अच्छे फॉर्म की उम्मीद कर रहे हैं। वो चाह रहे हैं, कि इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बदौलत भारतीय वनडे टीम में अपनी वापसी करें।

Advertisment
Advertisment
भारतीय वनडे टीम में वापसी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने दिया भावुक बयान 3
CREDIT – BCCI

पुजारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि,

“वो आईपीएल और ऐसे शॉर्ट फॉर्मेट में वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। खासतौर तौर पर वो वनडे क्रिकेट टीम में खेलना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा कि,

“मैं अपने शॉट्स पर काम कर रहा हूं जो निश्चित तौर पर मेरी मदद करेगा.”

भारतीय वनडे टीम में वापसी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने दिया भावुक बयान 4
CREDIT – BCCI

पुजारा ने कहा कि, 

“मैंने फरवरी में सौराष्ट्र के लिए 9 गेम खेले। वहां मुश्किल विकेट था जहां 220 का स्कोर करना भी काफी मुश्किल था। मैंने वहां भी बल्लेबाजी की और रन बनाए। उन्होंने कहा कि मुझे अपने ऊपर पूरा भरोसा है कि मैं छोटे प्रारूप में वापसी कर सकता हूं.”

भारतीय वनडे टीम में वापसी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने दिया भावुक बयान 5
CREDIT – BCCI

उन्होंने कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“मुझे अपने गेम में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है। बेसिक चीज वनडे क्रिकेट में भी समान ही रहेंगी। वनडे क्रिकेट में सर्कल के अंदर पूरे 5 खिलाड़ी पूरे 50 ओवर के लिए रहते हैं। आप जब मैदान पर उतरते हैं. सफेद गेंद से खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं.” 

भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज पुजारा ने कहा कि,

“जब आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो, तो वनडे में भी कर सकते हो। इसके लिए बस आपको अपना गियर बदलने की जरूरत होती है. मेरा हिसाब से वनडे क्रिकेट खेलना टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा आसान होता है.”