चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक बनाने के बाद भी शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया दर्ज 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरुआत हो गयी है। एडिलेड में खेले जा रहे पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय तक भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 250 रन बना लिए हैं। भारत के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा और सभी प्रमुख बल्लेबाजों ने अपना विकेट फेंक दिया लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने शानदार पारी खेली।

टेस्ट का 16वां शतक बनाया

चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक बनाने के बाद भी शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया दर्ज 2

Advertisment
Advertisment

एक छोर पर जहाँ विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 16 शतक था। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 40 के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

आज दिन का खेल खत्म होने के समय तक भारतीय टीम का स्कोर 250/9 था और इसमें 123 रन पुजारा के बल्ले से ही निकले हैं। उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। वह आज दिन की अंतिम गेंद पर आउट हुए।

रन आउट हुए पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक बनाने के बाद भी शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया दर्ज 3

चेतेश्वर पुजारा को विकेट के बीच तेजी से रन दौड़ने में हमेशा परेशानी होती है और आज एक बार फिर वही हुआ। शानदार बल्लेबाज रन रहे पुजारा मोहम्मद शमी के बचाने के लिए ओवर की पांचवी गेंद पर रन चुराने की कोशिश की लेकिन रन आउट हो गये।

Advertisment
Advertisment

उन्हें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शानदार थ्रो से रन आउट किया। गेंद कमिंस से काफी दूर था लेकिन तेज गेंदबाज होने के बाद भी उन्होंने डाइव लगाकर गेंद सीधे विकेट पर मार दी। जिसके बाद पुजारा को पवेलियन लौटना पड़ा।

इस साल चौथी बार हुए रन आउट

चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतक बनाने के बाद भी शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया दर्ज 4

साल 2018 में यह चौथा मौका है जब पुजारा टेस्ट मैच में रन आउट हुए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में रन आउट हुए थे। उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी वह रन आउट हुए।

आज रन आउट होने के बाद उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा रन आउट होने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज बिली लॉरी 1964 में 4 बार रन आउट हुए थे।

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।