cheteswar pujara

भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ के बाद पिच पर ज्यादा समय तक टिके रहने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टेस्ट मैचों में खुद को साबित किया है। अभी तक वो 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 6 हजार से भी ज्यादा रन उनके खाते में दर्ज हैं। एक टेस्ट मैच की पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले वो इकलौते मौजूदा खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि पुजारा ने आईपीएल में भी खेला है। वो किंग्स इलेवेन पंजाब (अब पंजाब किंग्स ) के लिए 2014 में आईपीएल में खेल चुके हैं।

पहले टेस्ट में लगाया था अर्धशतक

pujara

Advertisment
Advertisment

2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक (72 रन) लगाया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स ने खरीद लिया। इसके बाद वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवेन पंजाब (अब पंजाब किंग्स ) के लिए खेले थे।

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में आखिरी बार 2014 में पंजाब के लिए ही खेला था। वो सिर्फ 30 मैच ही खेल सके हैं और सिर्फ एक अर्धशतक के साथ 390 रन उनके नाम दर्ज हैं। हाल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम ने शामिल किया है।

7 साल बाद कर रहे हैं वापसी

Cheteshwar Pujara

भारतीय टीम के महत्वपूर्ण हिस्सा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आखिरी बार किंग्स इलेवेन पंजाब के लिए 2014 में आईपीएल खेला था। उसके बाद से उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा। लेकिन, साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पुजारा को उनके बेस प्राइज 50 लाख में अपनी टीम में मिला लिया है। इस बार पुजारा पूरे सात साल बाद वापसी करेंगे। यह उनकी चौथी फ्रेंचाइजी है। चेन्नई का हिस्सा बनने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि –

Advertisment
Advertisment

” मैंने भारतीय टीम के लिए जो भी किया है उन पर ध्यान दिया गया. इस बात के लिए मैं बहुत खुश हूं। मुझे इसके अच्छे परिणाम भी मिले। मुझे जब टीम में चुनने के बाद बताया गया, सभी फ्रेंचाइजियों ने ताली बजाई थी। जब आप भारतीय टीम के लिए कुछ करते हैं और लोग उसे पसंद करते हैं तो अच्छा लगता है। “

मैं अकेला भारतीय हूं

pujara

चेन्नई का हिस्सा बनने के बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने मजाकिया अंदाज में अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा है –

 ” भारतीय टीम के मेरे सभी मित्र इस बात से खुश हैं कि मुझे टीम में चुना गया। पिछले कुछ सालों से मैं इकलौता भारतीय खिलाड़ी हूं जो आईपीएल में खेलने से चूक जाता हूं। ” 

पुजारा ने इस बारे में अपने अनुभव को साझा करते हुए आगे कहा कि मैं फिर से आईपीएल का हिस्सा बन कर खुश हूं। आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीगों में से एक है। हां, भारतीय टीम के लिए खेलना बिल्कुल अलग बात है। वैसे मैं भी इसका हिस्सा पहले ही बनना चाहता था। मौका बस अब मिला है।