चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में बनाया है वो रिकॉर्ड जो नहीं कर सके धोनी, विराट और रोहित 1
KOLKATA, INDIA - APRIL 17: Cheteshwar Pujara (R) of the Kolkata Knight Riders plays a pull shot as Naman Ojha of the Rajasthan Royals looks on during the 2010 DLF Indian Premier League T20 group stage match between Kolkata Knight Riders and Rajasthan Royals played at Eden Gardens on April 17, 2010 in Kolkata, India. (Photo by Matthew Lewis-IPL 2010/IPL via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट की मौजूदा टेस्ट टीम में अगर सबसे बड़े और प्रमुख बल्लेबाज की बात करें तो विराट कोहली से भी पहले सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया जाता है। चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के लिए साल 2011 से खेल रहे हैं। जिन्होंने समय के साथ टेस्ट टीम में ऐसी जगह स्थापित कर डाली है जहां से उन्हें भारत नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज के रूप में माना जाता है।

चेतेश्वर पुजारा के आईपीएल में खेले हो चुके हैं 6 साल

चेतेश्वर पुजारा कई सालों से टेस्ट क्रिकेट तो खेल रहे हैं, तो वहीं उन्हें कभी भी सीमित ओवर के क्रिकेट का बल्लेबाज नहीं माना गया। सीमित ओवर की क्रिकेट में पुजारा अपनी धीमी बल्लेबाजी शैली के कारण जगह नहीं बना सके।

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में बनाया है वो रिकॉर्ड जो नहीं कर सके धोनी, विराट और रोहित 2

लेकिन ऐसा नहीं है कि चेतेश्वर पुजारा ने सीमित ओवर की क्रिकेट नहीं खेले हैं। पुजारा भारत के लिए कुछ वनडे मैच खेलने के साथ ही आईपीएल में भी खेले हैं। जिन्होंने इस कैश रिच लीग में खेलने में सफलता तो हासिल की लेकिन उनका स्ट्राइक रेट और औसत दोनों ही कुछ खास नहीं रहे हैं।

पुजारा का रहा है खराब आईपीएल करियर

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में आखिरी बार साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था जिसके पहले वो केकेआर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से भी खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 30 मैच खेले जहां 1 पचासे की मदद से 390 रन ही बनाए हैं तो उनका औसत 20 से कुछ ज्यादा का है।

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में बनाया है वो रिकॉर्ड जो नहीं कर सके धोनी, विराट और रोहित 3

Advertisment
Advertisment

पुजारा ने आईपीएल में खेले 6 साल का समय हो चुका है। और वो ना ही कभी टी20 फॉर्मेट के बल्लेबाज रहे हैं लेकिन उनके नाम इस लीग में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो ना तो विराट कोहली और ना ही रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज बना सके हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने बनाया है ऐसा रिकॉर्ड जो नहीं कर सका कोई भारतीय

अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि ऐसा कौन सा आईपीएल रिकॉर्ड जो पुजारा के नाम हो सकता है तो आपको बताते हैं कि पुजारा आईपीएल में किसी भारतीय के द्वारा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में बनाया है वो रिकॉर्ड जो नहीं कर सके धोनी, विराट और रोहित 4

जी हां… पुजारा ने भले ही 30 मैच ही खेले हैं लेकिन उनका एक टीम के खिलाफ भारत के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा औसत का रिकॉर्ड है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 114 का औसत है। ऐसा कारनामा तो रोहित, विराट या धोनी तक नहीं कर सके।

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत वाले भारतीय

भारत की तरफ से आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत के मामले में पुजारा के बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 110 का औसत रखा है तो युसुफ पठान ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 110 का औसत रखा तो श्रेयस अय्यर का भी गुजरात लॉयंस के खिलाफ ही 110 का औसत है।

चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल में बनाया है वो रिकॉर्ड जो नहीं कर सके धोनी, विराट और रोहित 5

अगर ओवरऑल सबसे ज्यादा औसत की बात करें तो ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम है। डेविड वार्नर ने आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत रखने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है, जिन्होंने गुजरात लॉयंस के खिलाफ ही 336 की औसत से रन बनाए हैं।