एजबेस्टन में 36 साल बाद किसी भारतीय ओपनर ने जड़ा अर्धशतक, Cheteshwar Pujara ने गावस्कर को छोड़ा पीछे
एजबेस्टन में 36 साल बाद किसी भारतीय ओपनर ने जड़ा अर्धशतक, Cheteshwar Pujara ने गावस्कर को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन टीम इंडिया दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के रूप में अपना चौथा विकेट गंवा चुकी है। हालांकि, बावजूद इसके टीम इंडिया मजबूत स्तिथि में है।

बता दें कि खेल के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने दमदार अर्धशतक जमाया था जिसके बदौलत टीम इंडिया 45 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना चुकी थी। हालांकि, इस दौरान पुजारा ने अर्धशतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं क्या है पूरा माजरा?

Advertisment
Advertisment

Cheteshwar Pujara ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Cheteshwar Pujara

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है जहाँ भारत की तरफ से दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने दमदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 139 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ पुजारा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एजबेस्टन में 36 साल बाद अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ऐसा कारनामा कर चुके हैं। गावस्कर ने साल 1986 में बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के लिए खेलते हुए एजबेस्टन में अर्धशतक लगाया था।

Cheteshwar Pujara ने लगाया अर्धशतक

ENG vs IND Cheteshwar Pujara

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और रिषभ पंत ने दमदार अर्धशतक जड़ा। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 139 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, खेल के चौथे दिन वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 168 गेंदों में 8 चौके की मदद से 66 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन बैठे।