पूजा की तो पूजा मिली... जाने भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के ऐसे ही अनसुने रोचक किस्से 1

भारतीय टीम की नई दीवार के नाम से मशहूर हो रहे टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने बेहतरीन क्रिकेट कौशल के लिए जाने जाते हैं. आज हम बताते हैं उनके बारे में ऐसे राज जो बेहद दिल्चस्प हैं. चेतेश्वर पुजारा ने श्रीलंका के साथ हो रही सीरीज में अपने 50वे टेस्ट के दौरान शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 133 रनों की पारी खेली. इस शतक के साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने अपने 50वें मैच में शानदार शतक के साथ रिकॉर्ड भी बनाया.

जिन बल्लेबाजों ने 50 टेस्ट में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं, तो उनमें चेतेश्वर पुजारा का दूसरा सबसे बेहतरीन औसत है. 50वें टेस्ट में सुनील गावस्कर ने 57.52 के औसत से रन बनाए थे. जबकि 50वें टेस्ट में पुजारा का औसत 52.63 है. राहुल द्रविड़ का 50वें टेस्ट के बाद 52.34 और वीरेंद्र सहवाग का 50वें टेस्ट के बाद 51.28 औसत था.

Advertisment
Advertisment

पत्नी का नाम पूजा, करते हैं पूजा-

पूजा की तो पूजा मिली... जाने भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के ऐसे ही अनसुने रोचक किस्से 2

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा इतने धार्मिक हैं कि वे दिन में 5 बार पूजा करते हैं. यह खुलासा खुद टीम इंडिया के कप्तान  विराट कोहली ने एक रियल्टी शो में किया था. आपको बता दें कि चेतेश्वर को इतनी पूजा करने का फल भी मिला. उनकी शादी पूजा से ही हुई. 2013 में चेतेश्वर की पूजा पाबरी से परिवार की रजामंदी से शादी हुई.

लड़कियों को देख खिसक लेते हैं-

Advertisment
Advertisment

पूजा की तो पूजा मिली... जाने भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के ऐसे ही अनसुने रोचक किस्से 3

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि चेतेश्वर पुजारा लड़कियों से बहुत शर्माते हैं. यदि लड़कियां उन्हें ऑटोग्राफ देने के लिए घेर लें तो वो वहाँ से नौ दो ग्यारह हो जाते हैं.

12 साल की उम्र में ट्रिपल सेंचुरी-

पूजा की तो पूजा मिली... जाने भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के ऐसे ही अनसुने रोचक किस्से 4

चेतेश्वर पुजारा लगातार शतक लगा रहे हैं. भले ही ये हम सबके लिए नई बात हो मगर वो शतक लगाने के शुरू से ही आदी रहे हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र में अंडर 14 सीरीज के दौरान तिहरा शतक ठोका था.

चाहते थे पायलट बनना-

पूजा की तो पूजा मिली... जाने भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के ऐसे ही अनसुने रोचक किस्से 5

चेतेश्वर पुजारा भले ही आज अपने बल्ले से अच्छे से अच्छे गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देते हों. मगर उनका सपना था कि वह एक पायलट बने. और आकश की सैर करें.

विराट के लिए ईमानदार-

पूजा की तो पूजा मिली... जाने भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा के ऐसे ही अनसुने रोचक किस्से 6

चेतेश्वर पुजारा अपनी स्पोर्ट्स लाइफ में जितनी ईमानदारी से प्रदर्शन करते हैं. पर्सनल लाइफ में भी वह उतने ही इमानदार हैं. विराट ने दिए एक इंटरव्यू में पुजारा की तारीफ करते हुए कहा था कि वे टीम में सबसे सीधे और ईमानदार प्लेयर हैं. वे किसी से कुछ भी नहीं छिपाते हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...