मोहम्मद शमी ने कहा बचपन की आदत से मदद मिलती है रिवर्स स्विंग में 1

पहले टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तेज गेंदबाजो को पीछे छोड़ा.भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्पिन गेंदबाजी को काफी सराहा. टेस्ट के पांचवे दिन रोंची ने जडेजा की बॉल को हिट करने का प्रयास किया था.

यह भी पढ़े  :वीवीएस लक्ष्मण ने जमकर की साहा और शमी की तारीफ

Advertisment
Advertisment

वह उस समय के सेट बल्लेबाज थे और अपना विकेट गवा बैठे. उसके बाद बीजे  वाटलिंग का विकेट शमी को मिला, उनके विकेट के लिए तीसरे अम्पायर से पूछा गया था, जिसके बाद उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. इस ओवर से पहले शमी  ने वाटलिंग को अपने स्विंग से काफी परेशान किया था.

शमी को ज्यादा सफलता तो नहीं मिली लेकिन उनके कोच ने कहा कि नयी गेंद को स्विंग कराने कि क्षमता सामी में पहले से है.वह बचपन से ही नयी गेंद को काफी अच्छा स्विंग करते है.शमी को पुराने गेंद से बालिंग कराना ज्यादा अच्छा होता है अगर उनके कोच कि माने तो शमी को नई गेंद से बालिंग करने में मजा आता है.

यह भी पढ़े : दिग्गजों ने इतने लम्बे समय बाद शमी के वापसी पर कुछ ऐसे व्यक्त किया प्रतिक्रिया

उन्होंने पुराने गेंद से काफी अभ्यास भी किया था.उनको हमेसा से तेज गेंदबाज ही सुनना पसंद है अपने लिए ऐसा शमी ने कहा. पिच कि देखभाल करने वाले शिव कुमार ने कहा कि यह पिच स्पिनरों के लिए जयादा मददगार साबित हुई इसीलिए स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया.

Advertisment
Advertisment