यूएई के इस युवा खिलाड़ी को पहली बार आईपीएल में मिली जगह, ऐसा करने वाला पहला खिलाड़ी बना यह स्टार 1

भारत में हर साल होने वाली आईपीएल लीग की शुरुआत जल्द में होने वाली है. इस लीग के लिए फ़रवरी में आईपीएल ऑक्शन हुआ था, जिसमें पहली बार किसी यूएई के खिलाड़ी को जगह मिली थी. उस खिलाड़ी का नाम चिराग सूरी है. जिस समय आईपीएल में चयन होने की खबर चिराग सूरी को मिली तो, उनकी आँखे ख़ुशी से भर आई थी. आईपीएल के पहले संस्करण की चैंपियन टीम थी राजस्थान रॉयल्स, जाने आज क्या कर रहे है इस टीम के खिलाड़ी

चिराग सूरी को आईपीएल में गुजरात लायंस की टीम ने खरीदा है, जिसकी वजह से चिराग सूरी यूएई से राजकोट आ चुके है और अपनी टीम के साथ अभ्यास कर रहे है. गुजरात लायंस का पहला मैच कोलकाता की टीम से होगा.

Advertisment
Advertisment

चिराग सूरी ने गुजरात की टीम के बड़े खिलाड़ियों से मिलने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “यह एक सपने की तरह है, जो पूरा हो रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था, कि मुझे मैकुलम, रैना और जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा. अगर मुझे इन सब खिलाड़ियों के साथ मैदान पर जाने का मौका मिला तो, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी.”     आईपीएल पर भी मंडराया मैच फिक्सिंग का साया गुजरात से दो सटोरियों को पकड़ा गया

चिराग सूरी ने आगे अपने यूएई के खिलाड़ियों की बात करते हुए कहा, “जब से मुझे आईपीएल में चुना गया है, तब से मेरे साथ साथ मेरे साथी खिलाड़ी भी बहुत खुश है. मैं अभी भी लगातार उनके साथ अभ्यास करता हूँ. यूएई में ज्यादातर सभी खिलाड़ी मेरे से ज्यादा अनुभवी है और वह अब भी मुझे अपना अनुभव बताते रहते है. मुझे उनके साथ रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला है.”

चिराग सूरी ने आगे कहा, “यूएई पर ज्यादातर लोग भरोसा नहीं करते और सभी माँ बाप अपने बच्चो को दूसरे देश जैसे यूके, इंडिया और भी बड़े देशो में भेज देते है, क्योंकि उन्हें लगता है, कि यूएई में बच्चो का कोई भविष्य नहीं है. मैंने यूएई मैं रहकर यह हासिल किया है, मुझे बहुत ख़ुशी होगी, अगर कुछ पेरेंट्स भी मेरी वजह से अपने बच्चो को विदेश भेजने की वजाय अपने देश में रहकर ही कामयाब बनाने की कोशिश करे.” आईपीएल शुरू होने से पहले जाने कितनी मजबूत और कमजोर है गुजरात लायंस