इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद क्रिस गेल ने दी खास अंदाज में सांत्वना 1

इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में कई महान खिलाड़ी हुए हैं। इंग्लैंड के इन्हीं महान बल्लेबाजों की बात करें तो दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन का नाम भी सबसे खास है। दक्षिण अफ्रीकी मूल के इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे, केविन पीटरसन ने शनिवार को अपने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा कर दी है।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद क्रिस गेल ने दी खास अंदाज में सांत्वना 2

Advertisment
Advertisment

केविन पीटरसन ने प्रोफेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

विश्व क्रिकेट में एक बड़े बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम करने वाले केविन पीटरसन के प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विश्व क्रिकेट से उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं। केविन पीटरसन को वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी खास अंदाज में शुभकामनाएं दी।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद क्रिस गेल ने दी खास अंदाज में सांत्वना 3

क्रिस गेल ने केविन पीटरसन को दी शुभकामनाएं

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल ने ट्वीट के जरिए केविन पीटरसन को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि “इंग्लैंड के लीजेंड केपी आपको अभूतपूर्व करियर के लिए बधाईयां। आपको अपने जीवन के आगे की यात्रा को लिए शुभकामनाएं। आप जहां भी खेले आपने पार्क को हल्का कर दिया। आपका सबसे बेहतरीन क्रिकेट क्षण वो था जब आपको मेरे साथ बल्लेबाजी का मौका मिला। उसके लिए आपको धन्यवाद।”

केपी के 9 साल के शानदार करियर का अंत हुआ निराशाजनक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए साल 2004 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने वालें केविन पीटरसन ने 9 साल तक अपनी सेवाएं दी और इस दौरान केविन पीटरसन ने कई बड़े कीर्तिमान को अपने नाम किया। केविन पीटरसन ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल तो की,

लेकिन केविन पीटरसन का करियर बहुत ही निराशाजनक ढंग से खत्म हुआ। जब उन्हें 2013 की एशेज टूर्नामेंट में इंग्लैंड की करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम से बाहर कर दिया जिसके बाद केविन पीटरसन कभी भी वापसी नहीं कर सके।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद क्रिस गेल ने दी खास अंदाज में सांत्वना 4

केपी का इंटरनेशनल करियर रहा है जबरदस्त

केविन पीटरसन ने अपने करियर में  104 टेस्ट मैचों की 181 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 47.28 की शानदार औसत से 13255 रन बनाए जिसमें 23 शतक और 35 अर्धशतक जड़े। तो वहीं केपी ने अपने पूरे करियर में 136 वनडे मैच खेले।

केपी ने वनडे करियर में 40.73 की प्रभावशाली औसत से 4440 रन बनाए। इसमें 9 शतक  और 25 अर्धशतक शुमार रहे। टी-20 करियर में केविन पीटरसन ने 37 मैचों में करीब 38 की औसत और 141 की स्ट्राइक रेट के साथ 1176 रन बनाए। इसमें केपी ने 7 अर्धशतक भी जड़े।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद क्रिस गेल ने दी खास अंदाज में सांत्वना 5

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।