वर्ल्ड कप के दौरान मसाज करने वाली लड़कियों के सामने गेल हो गये थे निर्वस्त्र..अब इस मामले में आया नया मोड़ 1

वेस्ट इंडीज के विष्फोटक  बल्लेबाज क्रिस गेल जितना अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं उतना ही वह अपनी हरकतों के लिए बदनाम. वह क्रिकेट मैदान पर या मैदान के बाहर कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि वह विवादों में घिर जाते हैं.

2015 वर्ल्ड कप के दौरान ड्रेसिंग रूम में मसाज कराते समय लड़कियों के सामने जानबूझ कर निर्वस्त्र हो जाने का आरोप लगा था. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता के साथ छापा था. अब इस पर गेल की तरफ से मीडिया कंपनियों पर मुकदमा किया गया है.

Advertisment
Advertisment

क्या था पूरा मामला-

वर्ल्ड कप के दौरान मसाज करने वाली लड़कियों के सामने गेल हो गये थे निर्वस्त्र..अब इस मामले में आया नया मोड़ 2

2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्डकप के दौरान क्रिस गेल एक मैच के दौरान मसाज करा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने महिला मसाज कर्मियो के सामने अपने सारे कपड़े उतार दिए और उनसे आपत्तिजनक काम करने को कहा. इस तरह की खबरें तमाम ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने छापीं. जिसमे फेयरफैक्स मीडिया समाचार पत्र सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड, द एज और द कैनबरा टाइम्स ने प्रमुखता के साथ इस खबर को छापा था. जिसमे गेल की बहुत थू-थू हुई थी.

कर दिया मानहानि का मुकदमा-

Advertisment
Advertisment

गेल की तरफ से इन सभी खबरों का खंडन किया गया. साथ ही उन्होंने इन अखबारों पर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. मुक़दमे के पहले दिन गेल के वकील ने एनएसडब्लू सुप्रीम कोर्ट में कहा कि गेल के ऊपर लगाए गये आरोप पूरी तह गलत और निरर्थक हैं. इस तरह के आरोप लगा कर उनको बदनाम करने की और उनका कैरियर तबाह करने की साजिश रची गयी.

अखबार रहा इस केस का दूसरा पक्ष-

वर्ल्ड कप के दौरान मसाज करने वाली लड़कियों के सामने गेल हो गये थे निर्वस्त्र..अब इस मामले में आया नया मोड़ 3

अखबार ने कहा, कि गेल के वकील ने कहा है कि अखबारों के दावे पूरी तह झूठे और बेबुनियाद हैं. ऐसा कुछ हुआ ही नही था. अखबार ने दलील दी कि वह छपे लेखों के आधार पर इस केस का बचाव कर रहा है. अखबार ने कहा, कि यह खबर मानव हितों को ध्यान में रखते हुए छापी गयी थी.

इससे पहले यह लगा था आरोप-

वर्ल्ड कप के दौरान मसाज करने वाली लड़कियों के सामने गेल हो गये थे निर्वस्त्र..अब इस मामले में आया नया मोड़ 4

बीबीएल के मैच के दौरान रेनेगेड्स के गेल ने 15 गेंदों पर 41 रन बनाए और उनकी टीम ने होबार्ट हरिकेन्स को 5 विकेट से हराया था. उनके आउट होने के बाद लाइव मैच के दौरान टेन स्पोर्ट्स की पत्रकार मेलिनी मैक्लॉफलिन उनसे सवाल पूछने पहुंचीं. मेलिनी के सवाल पूछने पर गेल ने कहा- “आपकी आंखें पहली बार देखना अच्छा लगा. उम्मीद करता हूं कि मैच के बाद हम एक ड्रिंक पर चलेंगे. शर्माओ मत बेबी.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...