विष्फोटक बल्लेबाज और तूफ़ान के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल मैदान पर जिस तरह से चौको छक्कों की बारिश करते हैं कि गेंदबाजों की रूह काँप जाती है. लेकिन मैदान के बाहर भी क्रिस गेल उतने ही चर्चा में रहते है. वो अपनी मस्त जिन्दगी के लिए जाने जाते है. पार्टी करना उनका क्रिकेट खेलने के अलावा दूसरा शौक है. हलांकि कई बार वो इस कारण विवादों में भी फस चुके हैं. लेकिन गेल अपनी जिन्दगी अपने हिसाब से जीते हैं. इस बार गेल कुछ खास वजहों से सुर्खियों में हैं. उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लैला मै लैला..ऐसी हूं लैला-
क्रिस गेल का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह फिल्मी गाना ‘लैला-मैं-लैला’ पर डांस करते नजर आ रहे है और उन्होंने अपने फैंस को चैलेंज भी दिया. इस चैलेंज के विनर को बतौर इनाम 5000 डॉलर दिए जाएंगे. गेल ने लिखा कि यह कॉन्टेस्ट लड़कियों के लिए भी है. आप को बता दें क्रिस गेल बॉलीवुड के बहुत बड़े फैन हैं.
सनी लियोनी ने वीडियो किया शेयर-
Hey @henrygayle , Here is my entry for #ChrisGayleDanceChallenge ?? LOL#SunnyLeone #ChrisGayleDanceChallengeAccepted pic.twitter.com/6HCJNsKU44
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 18, 2017
क्रिस गेल के इस चैलेंज को लाखों दिलों की धड़कन और हॉट बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने भी एक्सेप्ट किया और अपना वीडियो शेयर किया. जिसमे सनी लियोनी लैला मै लैला पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. TOP 5: ये हैं WWE के 5 सबसे विवादित रेसलर, कुछ की तो सेक्स टेप हो चुकी है लीक
आखिर इस लड़की का नाच आया पसंद-
उनके लाखों फैंस इस चैंलेज को एसेप्ट करके वीडियो भेजा. लेकिन गेल को सनी लियोनी का नहीं बल्कि एक लड़की का डांस बेहद पसंद आया कि उसे 5000 डॉलर का ईनाम का ऐलान कर दिया. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि – congratulations and I’ll DM you to pick up your USD 5K prize tomorrow. It’s been good fun and I hope y’all continue to enjoy life. #CEO #HaveFun। ये वीडियो गेल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया.

Related posts
Quick Look!
मनीष पांडे के बाद इस भारतीय खिलाड़ी ने भी रचाई शादी
विजय हजारे और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी की विजेता टीम के सदस्य कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णपा गौतम ने भी…