भारत आते ही टीम इंडिया की तारीफ में जुटा यह कैरेबियाई दिग्गज खिलाड़ी 1

भारत का वेस्टइंडीज दौरा हार के साथ खत्म हुआ था। टीम इंडिया वनडे सीरीज तो जीत गई थी, लेकिन एक मात्र टी-20 मैच हार गई थी। वेस्टइंडीज ने आखिरी मुकाबले में क्रिस गेल को टीम में शामिल किया था। हालांकि गेल ने वेस्टइंडीज की जीत में कोई खास भूमिका नहीं निभाई थी। हाल ही में गेल बंग्लौर में स्थिति एक गेम कंपनी के अनुबंधित हुए हैं। इसके बाद उन्होंने टी-20 मैच का जिक्र करते हुए टीम इंडिया की तारीफ की है।

भारत में हैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी –

Advertisment
Advertisment

भारत आते ही टीम इंडिया की तारीफ में जुटा यह कैरेबियाई दिग्गज खिलाड़ी 2

क्रिस गेल बंग्लौर में स्थिति डिजिटल गेम आयोजित कराने वाली कंपनी आईओएनए इंटरमेंट के साथ अनुबंधित हुए हैं। इसी दौरान क्रिस गेल ने भारतीय टीम को ऑल राउंडकर बताया है। गेल ने कहा, टीम इंडिया विश्व क्रिकेट में टॉप थ्री में चल रही है। यह टीम क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है। लिहाजा इसे ऑल राउंडर टीम कहा जा सकता है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करते हैं, जिससे आईसीसी रैकिंग में अव्वल नंबर पर रहते हैं। गौतम गंभीर ने विश्वकप 2011 के फाइनल मैच को लेकर साझा किया एक खास पल, बताया वीरू के आउट होने के बाद कैसे बदल गये थे मैच के हालत

आईओएनए के ब्रांड एम्बेसडर हैं गेल –

भारत आते ही टीम इंडिया की तारीफ में जुटा यह कैरेबियाई दिग्गज खिलाड़ी 3

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल आईओएनए के ब्रां एम्बेसडर हैं। लेकिन अब एक बार फिर से इस गेमिंग कंपनी ने उनके साथ एक करार किया है, जिसके जरिए लोगों को गेम की तरफ आकर्षित किया जाायेगा। गेल ने इस गेम कंपनी के बारे में कहा, हम इसके जरिए भारत के लोगों का अनुभव बदलने की कोशिश करेंगे। दरअसल हम चाहते हैं कि भारत के लोगों को गेमिंग का नया अनुभव मिल सके। भारत के लोगों  को वर्चुअल रियलिटि का अद्भुत अनुभव मिलेगा।  विडियो : आउट होने के बाद भी युवराज, रविन्द्र जडेजा और डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हुए शेल्डन जैक्सन

कुछ इस तरह रहा था टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा –

भारत आते ही टीम इंडिया की तारीफ में जुटा यह कैरेबियाई दिग्गज खिलाड़ी 4

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम को पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलने थे। भारत ने वनडे सीरीज को 3- 1 से जीत लिया था, वहीं एक मात्र टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला गया पहला वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच भारत ने जीत था। जब कि चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को जीत मुकम्मल हुई थी। वहीं पांचवा वनडे मुकाबला भारत के नाम रहा  था।