क्रिस गेल ने चुनी टॉप 3 टी20 क्रिकेटर, लिस्ट में धाकड़ इंडियन खिलाड़ी शामिल 1
Manchester: West Indies' Chris Gayle addresses a press conference on the eve of their World Cup 2019 match against India at Old Trafford in Manchester, England on June 26, 2019. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

टी20 फॉर्मेट के बेताज बादशाह, वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (chris gayle) ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर हैं. गेल अपनी टीम से लेकर दुनिया भर के लीग में खेलते नजर आते हैं. उम्र के 4 दशक को पार कर चुके गेल ने अब करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, इसी बीच उन्होंने अपने टॉप 3 टी20 क्रिकेटर का चुनाव किया है जिसमें एक इंडियन प्लेयर का भी नाम शामिल है.

अलग-अलग लीग में खेल चुके हैं गेल

क्रिस गेल ने चुनी टॉप 3 टी20 क्रिकेटर, लिस्ट में धाकड़ इंडियन खिलाड़ी शामिल 2

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल (chris gayle) की तरफ से घोषित टॉप 3 टी20 क्रिकेटर की लिस्ट में वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) के खतरनाक खिलाड़ी शामिल हैं जो टी20 में धमाल मचाते रहे हैं. गेल के इस लिस्ट में तीनों खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. जबकि एक खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी का सफल कप्तान है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी और पावर हिटर होने के बाद भी गेल ने खुद को इस लिस्ट से बाहर रखा है. वहीं, इस लिस्ट में दो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को जगह दी हैं.

वेस्टइंडीज के 3 में से 2 खिलाड़ी

क्रिस गेल ने चुनी टॉप 3 टी20 क्रिकेटर, लिस्ट में धाकड़ इंडियन खिलाड़ी शामिल 3

वेस्टइंडीज टीम के लिए लगभग दो दशक से खेल रहे क्रिस गेल (chris gayle) ने टीम को दो टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. वहीं, जब उनसे टी20 फॉर्मेट में टॉप खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो दो वेस्टइंडीज खिलाड़ी जबकि एक भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया. गेल ने वेस्टइंडीज के उप कप्तान निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) का नाम सबसे पहले लिया जो मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट के सबसे क्लीन स्ट्राइकर्स में से एक माने जाते हैं. जबकि दूसरे खिलाड़ी के रुप में वेस्टइंडीज के ही स्टार ऑलराउंडर और दुनिया के खतरनाक खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) का नाम लिया.

रोहित को चुना तीसरा खिलाड़ी

क्रिस गेल ने चुनी टॉप 3 टी20 क्रिकेटर, लिस्ट में धाकड़ इंडियन खिलाड़ी शामिल 4

Advertisment
Advertisment

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से बातचीत के दौरान क्रिस गेल ने तीसरे खिलाड़ी के रुप में टीम इंडिया के टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना है. क्रिस गेल आईपीएल में केकेआर से लेकर आरसीबी और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. गेल निकोलस पूरन के वह साथ पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, आंद्रे रसेल (Andre Russell ) केकेआर (KKR) के लिए लगातार खेल रहे हैं. रसेल आईपीएल के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर में शुमार हैं जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से किसी भी टीम से मैच छिनने में सक्षम हैं.

हिटमैन के नाम है कई रिकार्ड्स

क्रिस गेल ने चुनी टॉप 3 टी20 क्रिकेटर, लिस्ट में धाकड़ इंडियन खिलाड़ी शामिल 5

वहीं, क्रिस के तीसरे पसंदीदा खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं जो वर्तमान में इंडिया के टी20 कप्तान के अलावा मुंबई इंडियस (Mumbai Indians) के सफल कप्तान हैं जिन्होंने टीम को 5 खिताब दिला चुके हैं. रोहित शर्मा इंडिया के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार हैं. टी20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 4 शतक लगाए हैं. भारतीय कप्तान गेल की भांति ही खूब छक्के लगाते हैं. उनकी हिटिंग पावर की वजह से ‘हिटमैन’ का दर्जा दिया गया है. रोहित ने वन डे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक और वन डे का सर्वाधिक स्कोर 264 रन बनाने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है.