WORLD CUP 2019: क्रिस गेल ने खेल लिया अपना अंतिम एकदिवसीय विश्व कप मैच , ऐसा रहा टूर्नामेंट के इतिहास में प्रदर्शन 1

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहुर क्रिस गेल ने आज अपना अंतिम एकदिवसीय विश्व कप का मैच खेल लिया हैं. मौजूदा समय में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला लीड्स के मैदान पर वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा हैं.

क्रिस गेल भी इस मैच खेलते नजर आये और  18 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस बात में कोई शक नहीं हैं, कि क्रिस गेल का यह ना सिर्फ अंतिम एकदिवसीय विश्व कप रहा, बल्कि आज उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास का अपना अंतिम वनडे भी खेल लिया.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप से पहले किया था संन्यास का ऐलान 

WORLD CUP 2019: क्रिस गेल ने खेल लिया अपना अंतिम एकदिवसीय विश्व कप मैच , ऐसा रहा टूर्नामेंट के इतिहास में प्रदर्शन 2

विश्व कप 2019 के शुरू होने से पहले ही क्रिस गेल ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी घरेलू वनडे श्रृंखला के दौरान क्रिस गेल ने अपने बयान में यह कहा था कि यह वर्ल्ड कप उनका अंतिम वर्ल्ड कप होगा और इसके बाद वह वनडे और ट्वेंटी-20I से संन्यास ले लेगे.

मगर हाल में ही भारत के खिलाफ खेले गये विश्व कप मैच से पहले क्रिस गेल ने अपने संन्यास के फैसले को बदल दिया. गेल ने अपने बयान में कहा, ”यह अंत नहीं हैं. मैं अभी भी कुछ मैच खेल सकता हूँ. शायद एक श्रृंखला भी. कौन जानता हैं. हम देखेगे कि आगे क्या होने वाला हैं. मैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल सकता हूँ. मैं उनके विरुद्ध वनडे तो जरुर खेलूँगा, लेकिन टी-20 पर विचार नहीं किया. वर्ल्ड कप के बाद मेरा यही प्लान हैं.”

संन्यास पर जरुर बदला मन, लेकिन रहा यह अंतिम विश्व कप 

WORLD CUP 2019: क्रिस गेल ने खेल लिया अपना अंतिम एकदिवसीय विश्व कप मैच , ऐसा रहा टूर्नामेंट के इतिहास में प्रदर्शन 3

Advertisment
Advertisment

अपने संन्यास पर जरुर क्रिस गेल ने भले ही मन बदल लिया हो, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं हैं कि क्रिस गेल ने आज अपना अंतिम एकदिवसीय विश्व कप खेल लिया हैं. मौजूदा समय में क्रिस गेल 39 वर्ष के हैं और अगला वर्ल्ड कप साल 2023 में खेला जायेगा. 2023 तक गेल की उम्र 43 वर्ष भी हो जाएगी और वैसे भी वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अब ज्यादा नहीं खेलते हैं.

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए लोकप्रिय क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए लिए पांच वर्ल्ड कप (साल 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019) खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 35 मैचों में लगभग 36 की औसत के साथ कुल 1186 रन निकले. इस टूर्नामेंट के इतिहास में गेल के नाम पर दो शतक और 6 अर्द्धशतक भी दर्ज रहे. क्रिस गेल विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे पहले खिलाड़ी भी बने.

एकदिवसीय विश्व कप में क्रिस गेल का प्रदर्शन : 

WORLD CUP 2019: क्रिस गेल ने खेल लिया अपना अंतिम एकदिवसीय विश्व कप मैच , ऐसा रहा टूर्नामेंट के इतिहास में प्रदर्शन 4

मैच  रन  औसत  स्ट्राइक रेट  शतक  अर्द्धशतक  बेस्ट 
35 1186 35.93 90.53 2 6 215

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.