TikTok

वेस्टइंडीज के शानदार खिलाडी क्रिस गेल मौज मस्ती करने वाले खिलाडियों में से एक है डांस करना उनको सबसे ज्यादा पसंद है, ऐसे में बहुत कम अवसर ही ऐसे होते हैं जब उनको किसी पर गुस्सा आ जाये, अगर उनको गुस्सा आया है इसका मतलब है कि वो कोई बहुत बड़ी बात होगी. ऐसा ही कुछ हुआ जिसके बाद एयरलाइन्स ने गेल से माफ़ी मांगी है.

एयरलाइन्स की थी गलती, क्रिस गेल ने भुगता खामियाजा

क्रिस गेल

इस बार उनके निशाने पर एमिरेट्स एयरलाइंस थी, जिसने उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं देने की गलती की थी, जिसे उन्होंने कथित रूप से बुक किया था. गेल ने ट्विटर पर दावा किया कि उनके पास एक कन्फर्म टिकट था और फिर भी उन्हें बोर्डिंग से रोका गया था अंततः, उनका कहना है कि उन्हें इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने या बाद में बिजनेस क्लास में उड़ान भरने का विकल्प दिया गया था.

Advertisment
Advertisment

‘एमिरेट्स बेहद निराश हूं, मेरे पास फ्लाइट का कंफर्म टिकट होने के बाद भी वे कह रहे थे कि हमारी सभी सीटें फुल हो चुकी हैं, ये क्या मजाक है, सिर्फ यही नहीं एमिरेट्स चाहता था कि मैं इकोनॉमी क्लास से यात्रा करूं जबकि मेरे पास बिजनेस क्लास का टिकट था, इसलिए अब मुझे बाद की फ्लाइट से यात्रा करनी है। बेहद हास्यास्पद @एमिरेट्स बुरा अनुभव.”

एयरलाइन्स ने मांगी माफ़ी

क्रिस गेल

गेल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एयरलाइंस कंपनी ने लिखा, ”इसके लिए हम आपसे माफी मांगते हैं, क्रिस कृपया अपना बुकिंग नंबर और ईमेल आईडी हमें डायरेक्ट मैसेज कर दें हम आपके विकल्पों की जांच करेंगे और आपको बताएंगे.”

गेल एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज के लिए अग्रणी स्कोरर हैं, जिन्होंने 301 मैचों में 25 शतकों के साथ 10480 रन बनाए हैं और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सहित खेल के तीनों रूपों में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.