यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने विराट कोहली की शतकीय पारी और माइक ड्राप सेलिब्रेशन पर दिया अजीबोगरीब बयान 1

इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में हो रहे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को 149 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को पहली पारी में भारी लीड बनाने से रोक दिया। विराट कोहली की इस पारी पर आरसीबी के उनके पूर्व साथी खेली क्रिस गेल ने अपनी राय रखी। गेल ने यह भी बताया कि वह 2020 में होने वाले टी-20 विश्वकप तक बाद ही संन्यास में बारे में सोचेंगे।

भारतीय टीम के लिए प्रेरणा हैं कोहली

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने विराट कोहली की शतकीय पारी और माइक ड्राप सेलिब्रेशन पर दिया अजीबोगरीब बयान 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का टिक कर सामना नहीं कर पाया। कोहली की इस पारी पर गेल ने कहा

“मैं कल मुंबई में शूट में व्यस्त था और केवल हाइलाइट देख पाया था। यह विराट की कप्तानी पारी पारी थी। उनकी पारी में सबसे अच्छी बात रही उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर रन बनाये। यह इस सीरीज की ऐसी शुरुआत हा जैसी आप चाहते हैं।”

रूट का बनाया मजाक

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने विराट कोहली की शतकीय पारी और माइक ड्राप सेलिब्रेशन पर दिया अजीबोगरीब बयान 3

यूनिवर्सल बॉस से कोहली के शतक और रूट के 80 रनों की तुलना करने कको कहा गया, तो उन्होंने रूट का मजाक बना दिया। गेल ने कहा

“मैंने रूट की पारी नहीं देखी। मैंने सिर्फ उनका रन आउट और माइक ड्राप देखा।”

2019 विश्वकप के लिए हैं तैयार

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने विराट कोहली की शतकीय पारी और माइक ड्राप सेलिब्रेशन पर दिया अजीबोगरीब बयान 4

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल ने 2019 विश्वकप को लेकर भी चर्चा की और बताया कि मैं कोच और चयनकर्ताओं के साथ बैठकर विश्वकप के बारे में चर्चा करूंगा। गेल के अनुसार वेस्टइंडीज टीम में शिमोन हेटमीर, शाई होप और इविन लुईस वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य के स्टार हैं।

हालिया समय में यह भात चल रही है कि दुनिया भर में होने वाले लीग में खेलने की वजह से कई खिलाड़ी अपने देश को समय नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में आईसीसी नियम ले सकती है, कि एक खिलाड़ी दो या टीन लीग ही खेल सकता है।

दुनिया की लगभग सभी लीग में खेलने वाले गेल से भी इस बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा “मुझे नहीं लगता ऐसा होने वाला है।”