Chris Lin's sweep failed to break the car's glass

जयपुर, 8 अप्रैल: टाटा हैरियर कार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में लगातार चर्चा में है क्योंकि यह लीग की आधिकारिक साझेदार है। कमेंटेटरों ने समय-समय पर इस एसयूवी कार के बारे में बताया है। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में कोलकाता के क्रिस लिन ने दर्शकों को इस कार की मजबूती को दिखाने का लाइव डेमो दिया।

लिन बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने 11वें ओवर में राजस्थान के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल पर एक स्वीप शॉट लगाया जो सीधा कार की विंडस्क्रीन पर जा कर लगा, लेकिन हैरानी वाली बात यह थी कि कार के कांच पर खरोंच तक नहीं आई। कंपनी इससे बेहतर विज्ञापन के बारे में सोच भी नहीं सकती।

Advertisment
Advertisment

राजस्थान की टीम इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई थी जबकि कोलकाता की लिन और सुनील नरेन की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। लिन ने इस मैच में 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।

मैच के बाद लिन ने कहा, “मेरी किस्मत ने एक बार फिर मेरा साथ दिया, लेकिन हम जानते थे कि हमें पावर प्ले में तेजी से रन बनाने होंगे। पावरप्ले अच्छा रहा और इसके बाद हमारी टीम नियंत्रण में थी।”

उन्होंने कहा, “नरेन की बल्लेबाजी अविश्वसनीय थी। वह हमारे लिए यह बीते कुछ साल से करते आ रहे हैं। हम ज्यादा बात नहीं करते हैं। बस स्थिति को सहज रखते हैं। मैं आम तौर पर धीमी शुरुआत के लिए जाना जाता हूं। यह लंबा टूर्नामेंट है। हम महत्वपूर्ण जीतों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”