क्रिस लिन को 2 करोड़ की बेस प्राइज पर मुंबई इंडियंस ने खरीदा, सोशल मीडिया पर होने लगी ऐसी बातें 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन पर आईपीएल ऑक्शन 2020 पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी. लेकिन जैसा की हर कोई जानता है कि आईपीएल ऑक्शन में कभी भी कुछ भी हो सकता है. ऐसा ही कुछ इस ऑक्शन में भी देखने को मिला. पहले खिलाड़ी के तौर पर क्रिस लिन का नाम नीलामी में आया और मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों को 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ही खरीद लिया.

मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइज के साथ क्रिस लिन को खरीदा

क्रिस लिन

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020 ऑक्शन बड़ी ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है. सबसे पहले बोली लगाने के लिए क्रिस लिन का नाम लिया गया, जिसे मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. लिन को खरीदने के लिए किसी और टीम ने बोली नहीं लगाई और मुंबई इंडियंस ने उन्हें आसानी से अपने साथ जोड़ लिया.

उनके आने से फ्रेंचाइजी की पहले से ही मजबूत बल्लेबाजी अब और भी अधिक विस्फोटक हो जाएगी. वह सलामी बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं और आईपीएल के अगले सीजन में भी यही करते रहना चाहेंगे। टीम के पास पहले से रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं.