क्रिस लिन

ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ कुछ ख़ास नही रहा है. टीम को टेस्ट और टी-20 दोनों में हार का सामना करना पड़ा हैं. इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे और टी-20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने फैन्स से अच्छे प्रदर्शन का वादा किया है.

हमे बेहतर करना होगा 

Advertisment
Advertisment

स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में भी आसान नहीं होगी साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया दौरा, क्रिस लिन ने दी चेतावनी 1

ख़राब बल्लेबाज़ी को लेकर बात करते हुए लिन ने कहा कि हमने यूएई में लापरवाही से क्रिकेट खेला. हमारी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब लापरवाही से नहीं बल्कि निडर होकर क्रिकेट खेलेगी. लापरवाही से क्रिकेट खेलने और निडर होकर क्रिकेट खेलने में काफी अंतर होता है.

स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में भी आसान नहीं होगी साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया दौरा, क्रिस लिन ने दी चेतावनी 2

आगे बोलते हुए क्रिस लिन ने कहा कि हम मैदान पर जाकर हावी होकर खेलने की कोशिश करेंगे, हम सोच समझकर और नाप तोलकर ही जोखिम लेंगे. हम अपने अहम को एक तरफ रखते हुए पिच पर जाकर समय बिताने का प्रयास करेंगे.

Advertisment
Advertisment

हमे अपने बेसिक पर रुके रहना होगा

स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में भी आसान नहीं होगी साउथ अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया दौरा, क्रिस लिन ने दी चेतावनी 3

आगे बोलते हुए उह्न्होने कहा कि हम हमेशा से ही सकारात्‍मक क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. मैच में पहला पंच लगाना हर कोई चाहता है, लेकिन इसमें जोखिम भी होता है. हम कोशिश करेंगे कि कम से कम जोखिम लें. हम पहले भी यूएई में काफी जोखिम लेते हुए लापरवाही से क्रिकेट खेल चुके हैं. शायद इस बार हम अपने अहम को एक तरफ रखते हुए ही बल्‍लेबाजी करने उतरेंगे.

आगे बोलते हुए क्रिस लिन ने कहा कि हमें पता है जितना ज्‍यादा समय हम पिच पर बिताएंगे उतना ही अच्‍छा क्रिकेट खेलेंगे. ये बेहद सीधी बात है. हम अपने बेसिक्‍स पर काम करेंगे. हमें सीरीज जीतने के लिए अभी काफी दूर तक जाना है.

आप को बता दे कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 नवंबर को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसके अलावा टीम को इसमें तीन वन डे मैच और एक टी-20 मैच खेलना है.