SAvIND: कुलदीप-चहल को लेकर क्रिस मौरिस ने दिया यह चौकाने वाला बयान, डीविलियर्स की वापसी से जताई ख़ुशी 1

साउथ अफ्रीका की टीम को अपनी ही धरती पर लगातार तीन मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. अब साउथ अफ्रीका की पूरी उम्मीद एबी डीवीलियर्स पर टिकी हुई है जो शनिवार को होने वाले चौथे वनडे मैच में वापसी करने वाले है.

एबी की वापसी को लेकर व भारत के रिस्ट स्पिनरों को लेकर साउथ अफ्रीका के मुख्य ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने चौथे वनडे मैच से पहले एक बड़ा बयान दिया है.

Advertisment
Advertisment

एबी की वापसी से टीम को होगा फायदा 

SAvIND: कुलदीप-चहल को लेकर क्रिस मौरिस ने दिया यह चौकाने वाला बयान, डीविलियर्स की वापसी से जताई ख़ुशी 2

एबी डीवीलियर्स को लेकर क्रिस ने अपने बयान में कहा, “एबी डीवीलियर्स तो बहुत ही महान खिलाड़ी है चाहे वह मैदान के अंदर हो या बाहर एबी इस खास वनडे मैच में वापसी करेंगे. उनके अनुभव से हमें काफी फायदा मिलेगा. वह एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और मैं भी हमेशा उनके साथ खेलने का लुफ्त उठता हूं. वह इस खास पिंक वनडे मैच पर खेलेंगे ये बहुत अच्छा है वह साउथ अफ्रीका के आल टाइम ग्रेट खिलाड़ियों में से एक है. टीम को एबी की जरुरत भी है टीम एबी के रहने से ज्यादा रन बना सकेगी और टीम के सतह डीवीलियर्स फैक्टर भी रहेगा.

एबी पर नहीं होगा वापसी का दबाव 

Advertisment
Advertisment

SAvIND: कुलदीप-चहल को लेकर क्रिस मौरिस ने दिया यह चौकाने वाला बयान, डीविलियर्स की वापसी से जताई ख़ुशी 3

एबी डीवीलियर्स को लेकर क्रिस मौरिस ने अपने बयान में कहा, “मुझे नहीं लगता, कि एबी डीवीलियर्स पर वापसी का प्रेशर होगा. हम पहले से ही 3-0 से पीछे है और अब इससे ज्यादा प्रेशर की आपकों क्या जरुरत है. हम जानते है कि एबी टीम में आएगा तो उसके लिए भी कुछ इजी नहीं होगा, लेकिन वह दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक है. हालाँकि यह देखना काफी दिलचस्प भी होगा, कि वह टीम में क्या सोच के साथ वापसी करता है. फिलहाल तो हमारे हर खिलाड़ी पर प्रेशर है, क्योंकि हमारे हर खिलाड़ी ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और हम 3-0 से पीछे है, लेकिन हम इस चौथे वनडे मैच में वापसी करने की और इसे जीतने की काबिलियत रखते है.

रिस्ट स्पिनरों को खेलने के लिए हमें कुछ अलग तरह से खेलने की जरुरत 

SAvIND: कुलदीप-चहल को लेकर क्रिस मौरिस ने दिया यह चौकाने वाला बयान, डीविलियर्स की वापसी से जताई ख़ुशी 4

रिस्ट स्पिनरों को खेलने को लेकर क्रिस ने आगे कहा, “हमने अंतिम दिन भारत के स्पिनरों के लिए काफी होम वर्क किया है, हमें उनके खिलाफ कुछ अलग सोच और रवैये से खेलना होगा हम उन्हें अभी अच्छे से पिक नहीं कर पा रहे है हमें उनके खिलाफ परिस्थितियों को देखकर खेलना होगा और हवा में शॉट खेलने से बचना होगा. यह क्रिकेट का ही एक हिस्सा है कभी-कभी आप किन्ही गेंदबाजो के खिलाफ संघर्ष करते है, लेकिन हम अब अपना फोकस उनके खिलाफ खेलने को लेकर कर रहे है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul