IPL Auction 2020: सस्ते में सोल्ड हुए क्रिस वोक्स, दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा 1

आईपीएल 2020 के लिए कोलकाता में नीलामी चल रही है. जहाँ पर नीलामी में इंग्लैंड के आलराउंडर क्रिस वोक्स का नाम भी शामिल हैं. आईपीएल में ये खिलाड़ी पहले भी खेल चूका है. उन्होंने अपना नाम 1.5 करोड़ की बेस प्राइज में दिया था. अब तक क्रिस वोक्स ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेला है. पिछले बार उन्होंने 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेला था. पिछले सीजन में वो किसी भी टीम के लिए नहीं खेले थे.

शानदार आलराउंडर खिलाड़ी हैं क्रिस वोक्स

IPL Auction 2020: सस्ते में सोल्ड हुए क्रिस वोक्स, दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के लिए खेलने वाले क्रिस वोक्स ने अब तक अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है. अब तक उन्होंने आईपीएल में 18 मैच खेलें हैं. जिसमें उन्होंने मात्र 10 के औसत से 63 रन बनाये हैं. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 23.04 के औसत से 25 विकेट अपने नाम किया है. इस बीच उनका इकॉनमी रेट 9.24 का रहा है.

हालाँकि इंग्लैंड के लिए उन्होंने बल्ले से 30 के औसत से रन बनाये हैं. जबकि गेंद के साथ 36.14 का औसत रहा है. जिसके कारण कई टीमें उन्हें खरीद सकती है. वोक्स ने इंग्लैंड की टीम को विश्व कप जीताने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. जहाँ पर गेंद के साथ उन्होंने बहुत अच्छा किया था. मौका पड़ने पर बल्ले से भी रन बनाये थे.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं अब क्रिस वोक्स

IPL Auction 2020: सस्ते में सोल्ड हुए क्रिस वोक्स, दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा 3

क्रिस वोक्स को इस आईपीएल 2020 नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ख़रीदा हैं. नीलामी के समय दिल्ली कैपिटल्स बोली लगा रही थी. लेकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. अब उनकी टीम में आने के बाद से ये फ्रेंचाइजी पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गयी है. इस टीम को एक अनुभवी आलराउंडर खिलाड़ी की जरुरत थी. जो वोक्स के आने से लगभग पूरी हो गयी है.

Advertisment
Advertisment