अभी हाल ही में हुए विश्व वर्ल्ड कप वनडे क्रिकेट में चार फील्डरों के नियम पर महेंद्र सिंह धौनी के हाँ में हाँ मिलाते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकलक्लार्क ने अपने बयान में आज कहा, कि वह 30 गज के भीतर पांच फील्डर रखने के फैसले में हैजिससे गेंदबाजों को भी अधिक सुनहरे मौके मिल सके.और इससे मैच और बेहतरीन भी हो सकेगा.

ऑस्ट्रेलिया को 5 वीं बार विश्व कप दिलाकर वनडे क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकेक्लार्क ने कहा,कि-

Advertisment
Advertisment

“मेरा नजरिया ये कहता है, कि मैं 30 गज के भीतर चार की बजाय पांच फील्डर रखने के फैसले में  हूं. इससे गेंदबाज को अधिक खेलने के और बोलिंग के मौके मिलते हैं, और मुकाबला हमेशा एक दुसरे के साथ बराबरी का होता है.”

उन्होंने साथ में ये भी कहा, कि

“इससे सिर्फ इतना अलग बात होगी की उतने रन नहीं बन पाएंगे जितने इसटूर्नामेंट में बनते सबने देखा है.”

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह उनका खुद का नजरिया और खुद की निजीराय है, वैसे क्रिकेट को इतना मनोरंजकबनाने का ख़िताब तो सिर्फ  आईसीसी को दिया जाना चाहिए. और ये बात बिलकुल सच है, कि नियमों में बदलाव के कारण आपकोऐसी बल्लेबाजी भी देखने को मिली. साथ ही सबसे दिलचिस्प बात तो ये रही, कि लोग वनडे में 200 रन बना रहे हैं, जोअपने आप में ही एक अलग बात है. 

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...