पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया को दी नसीहत, जल्द से जल्द इस खिलाड़ी को करो टीम से बाहर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला का रोमांच देखते ही बन रहा हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने जिस खेल का नमूना पेश किया था, उसी शानदार खेल को विराट एंड कंपनी विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के सामने भी दौहरा रही हैं. मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही हैं और पेटीएम सीरीज जीतने की कगार पर खड़ी हुई हैं.

मैक्सी पर बरसे दादा 

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया को दी नसीहत, जल्द से जल्द इस खिलाड़ी को करो टीम से बाहर 2

ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन अभी तक एकदम निराशाजनक और बेहद ही लचर रहा हैं. हर एक मोर्चे पर टीम एकदम नीरस दिखाई दे रहीं हैं. टीम का कोई भी बल्लेबाज अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हैं. टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी हैं, जो लगातार ऑस्ट्रेलियाई प्रबंधन की मुसीबतें बढ़ा रहा हैं.

जी हाँ ! हम तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की बात कर रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन अभी तक मौजूदा श्रृंखला में एकदम खराब रहा हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा, कि

”ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी को आप किसी भी प्रारूप में खिला लीजिये, लेकिन वह एक ही अंदाज में खेलते हुए दिखाई देंगे. मैक्सवेल काफी लकी हैं, कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनको अपने दल में शामिल कर रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में कही से भी संघर्ष करने की क्षमता नजर नहीं आ रही हैं.”

क्लार्क ने मिलाई दादा की हाँ में हाँ 

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया को दी नसीहत, जल्द से जल्द इस खिलाड़ी को करो टीम से बाहर 3

ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी सौरव गांगुली की हाँ में हाँ मिलते हुए दिखाई दिए. माइकल क्लार्क ने इंडिया टुडे को दिए अपने बयाँ में कहा, कि

मुझे ऐसा लगता हैं, कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को मौजूदा टीम में बहुत ज्यादा सुधार करनी की जरूरत हैं. मुझे इस बात की चिंता और डर सता रहा हैं, क्योंकि टीम एक बेहद ही गलत दिशा में जा रही हैं.”

स्पिन गेंदबाजी और खिलाड़ियों की लगातार हो रही गलतियों के बारे में बात करते हुए माइकल क्लार्क ने कहा, कि

”यह एक कटु सत्य हैं, कि पिछले कुछ सालों से हमारे क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. हमारी बल्लेबाजी बिलकुल भी निर्भर नहीं दिखाई दे रही, खासतौर पर स्पिन गेंदबाजी के सामने. मुझे ऐसा कतई नहीं लगता, कि हम बेहतर ही रहे हैं. हमारी टीम लगातार गलतियों दोहरा रही हैं. मुझे ऐसा लगता हैं, कि बल्लेबाज स्वयं अपनी विकेट तोहफे में दे रहे हैं.”

क्लार्क ने कप्तान पर भी उठाये सवाल 

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया को दी नसीहत, जल्द से जल्द इस खिलाड़ी को करो टीम से बाहर 4

माइकल क्लार्क टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ से भी खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. अपनी बात को जारी रखते हुए अंत में क्लार्क ने अपने बयाँ में कहा, कि

”मेरे हिसाब से जब आपकी टीम हारती हैं, तो टीम के कप्तान सामने से आकर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जब कप्तान ऐसा करेंगा, तब टीम में जरुर बदलाव देखने को मिलेंगा. हमारी टीम टेस्ट में 5वें, वनडे में तीसरे और टी ट्वेंटी में छठे पायदान पर हैं. स्मिथ को यहाँ से टीम को नंबर वन बनाने पर जोर देना चाहिए.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.