ब्रिस्‍बेन। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे वन-डे में स्कोर बोर्ड में तकनीकी खामी देखने को आई. मैच के दौरान स्कोर बोर्ड में नाम सामने आते हुए पूर्व खिलाडी और कप्तान रहे क्लार्क का भी नाम दिखाई देने लगा.

ख़बरों के मुताबिक, गाबा मैदान के विशाल स्‍कोरबोर्ड स्‍क्रीन पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में पहला नाम माइकल क्‍लार्क का दिखा। तकनीकी खामी के चलते हुई यह गलती कुछ देर में सही भी कर ली गई लेकिन इस वजह से कई प्रशंसक चकित भी हो गए.

Advertisment
Advertisment

इस तकनीकी खामी पर खुद क्लार्क ने भी चुटकी ली. उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लिखा कि कभी नहीं कहना कभी नहीं… हाहाहा। गाबा को ढेर सारा प्‍यार। इस मुद्दे पर क्लार्क के अलावा भी कई ट्विटर यूजर ने भी चुटकी ली.

 

मालूम हो कि 34 वर्षीय बल्‍लेबाज ने बीते वर्ष विश्‍व कप के बाद वन-डे क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था और उसके बाद एशेज सीरीज में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद टेस्‍ट क्रिकेट समेत अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...