पूर्व विश्वविजेता कप्तान ने बताई विराट की वो गलती जिसके कारण टीम इंडिया के हाथों से फिसल गया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 1
Photo Credit : Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, यह हार हर मायने में बहुत बड़ी थी, हार के अंतर के हिसाब से देखा जाए तो भी और यह हार चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट के फाइनल में देखने को मिली इस लिहाज़ से भी यह हार काफी बड़ी थी.

टीम इंडिया की हार के बाद कई दिग्गजों ने विराट के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसले की आलोचना की है और ऐसे में अब एक और नाम जुड़ गया है और वो है वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान क्लाईव लायड .  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है सबसे खुबसूरत, इनकी लव स्टोरी भी किसी बॉलीवुड कहानी से कम नहीं

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने बताई विराट की गलती

पूर्व विश्वविजेता कप्तान ने बताई विराट की वो गलती जिसके कारण टीम इंडिया के हाथों से फिसल गया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2
Photo Credit : Getty Images

वेस्टइंडीज के लिए दो बार एकदिवसीय विश्वकप जीत चूके पूर्व कप्तान, क्लाईव लायड ने विराट कोहली की वो गलती बताई है जो मैच में टीम इंडिया के खिलाफ गयी और मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी. क्लाइव लौइड ने कहा, कि “देखिये मैं मैच के बाद बयान देकर ज्यादा समझदार नहीं बनना चाहता, लेकिन इंग्लैंड में उस समय बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी विकेट थी और ऐसे में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी को देखते हुए मुझे ऐसा लगता है, कि पहले बल्लेबाज़ी करना सही निर्णय रहता.”  PHOTOS: धोनी के शॉट को पकड़ने में रोहित शर्मा के छुटे पसीने हुआ कुछ ऐसा की तस्वीरें देख हँसते हँसते लोट पोट हो जायेंगे आप

बुमराह पर भी बोले लायड 

Photo Credit : Getty Images
Photo Credit : Getty Images

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच में सबसा बड़ा मोड़ मैच के तीसरे ओवर में ही देखने को मिला था, जब टीम इंडिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने फखर ज़मान का विकेट अपने नाम किया, लेकिन रिप्ले में देखा गया, कि बुमराह का पैर क्रीज़ के आगे था. इसलिए फखर को एक और मौका मिला और उन्होंने शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को मैच से बिलकुल बाहर ही कर दिया.

Advertisment
Advertisment
पूर्व विश्वविजेता कप्तान ने बताई विराट की वो गलती जिसके कारण टीम इंडिया के हाथों से फिसल गया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 3
Photo Credit : ICC

बुमराह की इस नों बॉल पर क्लाइव लायड का कहना था, कि “बुमराह को जल्द से जल्द नेट्स पर जाकर अपनी इस कमी को दूर करना होगा, मुझे इस बात का दुख है, कि बुमराह की गलती के कारण टीम इंडिया को इतना बड़ा नुकसान चुकाना पड़ा.”

क्लाईव लायड ने आगे कहा, कि “जिस समय हम क्रिकेट खेला करते थे, उस समय न तो हमारे पास कोच थे और न ही विडियो फुटेज, जिसे देखकर हम अपनी गलतियाँ सुधार सके.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...