यॉर्कशायर क्लब के अध्यक्ष जॉन हेम्पशायर का 76 की उम्र में हुआ निधन 1

यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बड़े ही अफ़सोस और दुःख के साथ इस बात की पुष्टि की है, कि यॉर्कशायर क्लब के अध्यक्ष जॉन हेम्पशायर का निधन हो चुका है. पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर दिग्गज खिलाड़ी के पिता का हुआ निधन

जॉन हेम्पशायर यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के पूर्व कप्तान थे. उन्होंने इंग्लैंड की तरफ़ से अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले है. जॉन हेम्पशायर क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट के अंपायर बन गए थे और उन्होंने अंपायरिंग में भी अपना कद बहुत ऊँचा किया था.

Advertisment
Advertisment

यॉर्कशायर क्लब के चेयरमैन स्टीव डेनिसन ने कहा,

“जॉन हेम्पशायर ने यॉर्कशायर क्लब के लिए बहुत कुछ किया है. पहले उन्होंने यॉर्कशायर क्लब के लिए खेलते हुए 5 बार क्लब को चैंपियनशिप विनर बनाया है. उसके बाद उन्होंने यॉर्कशायर क्लब के लिए अध्यक्ष बनकर भी बहुत अच्छी भूमिका निभाई थी.”

स्टीव डेनिसन ने आगे कहा, “जॉन हेम्पशायर ने 1969 में इंग्लैंड टीम के लिए लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू किया था. जहाँ उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ़ खेले अपने पहले मैच में ही शानदार शतक लगाया था.” मोहम्मद शमी के वालिद का इंतकाल

स्टीव डेनिसन ने आगे जॉन हेम्पशायर के घरवालो के बारे में कहा, “मैं यॉर्कशायर क्लब के हर सदस्य की तरफ़ से जॉन की पत्नी एलिसन और दो बेटे इयान और पॉल को सहानभूति देता हूँ.”

Advertisment
Advertisment

जॉन हेम्पशायर ने यॉर्कशायर क्लब के लिए 1961 में डेब्यू किया था. उसके बाद जॉन हेम्पशायर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 34.55 की औसत से 28,000 रन बनाये है, जिसमें उनके 45 शतक भी शामिल है.

जॉन हेम्पशायर ने इंग्लैंड के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 8 टेस्ट मैच और 3 वन डे मैच खेले है.

जॉन हेम्पशायर क्रिकेट से सन्यास लेने के 1 साल बाद ही अंपायर बन गए थे और उन्होंने अपनी अंपायरिंग का डेब्यू 1989 में किया था. उसके बाद 16 साल अंपायरिंग करने के बाद साल 2005 में जॉन हेम्पशायर ने अंपायरिंग से भी सन्यास ले लिया. एक और खिलाड़ी की माँ का हुआ निधन क्रिकेट बोर्ड ने जताया शोक

उसके बाद मार्च 2016 में पिछले साल ही जॉन हेम्पशायर को यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का अध्यक्ष बनाया गया.