शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद आईसीसी के नए चेयरमैन हो सकते हैं ये 3 दिग्गज भारतीय 1
Photo Credit : Google

आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद से यह बड़ा प्रश्न बन गया है, कि अब इस पद की जिम्मेदारी किसे दी जायेगी। विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज कतार में हैं, जिन्हें यह पद सौंपा जा सकता है। इस पद के लिए शशांक मनोहर,  मई 2016 में स्वतंत्र रूप से चुने गए थे, लेकिन उन्होंने अपने निजी कारणों से इस्तीफ दे दिया है।  अनुराग ठाकुर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद यह पांच पूर्व खिलाड़ी बन सकते है अगले बीसीसीआई अध्यक्ष

शशांक के इस्तीफा देते ही बीसीसीआई ने अपनी कार्यवाही तेज कर ली है। बीसीसीआई इस जद्दोजहद में लगी है कि भारत की ओर से चेयरमैन पद के लिए किसे प्रस्तावित किया जाये। गुरूवार की सुबह बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर नए सिरे से चर्चा शुरू की।

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है कि आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए भारत की ओर से उन्हीं नामों को प्रस्तावित किया जायेगा, जो लोधा कमेटी की सिफारिशों को गंभीरता से लेते हुए उनको मानेंगे। हालांकि इस पद के लिए ‘द कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर’ (सीओए) किसी भी व्यक्ति का नाम प्रस्तावित नहीं करना चाहती है।

महत्वपूर्ण बात यह है कि लोढ़ा कमेटी ने कुछ सुधारों को लागू करने की सिफारिश की थी। जिसे लागू करना अनिवार्य था। बहरहाल कायस लगाया जा रहा है कि अनुराग ठाकुर, एन.श्रीनिवासन, शरद पवार में से ही किसी को प्रस्तावित किया जा सकता है।   रांची टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने देशहित में किया ये नेक काम

इस पद के लिए भारत के साथ श्रीलंका क्रिकेट के चैयरमैन थिलंगा सुमाशिपाल को प्रस्तावित किया गया है। वहीं इंग्लैंड के ग्लिस क्लार्क और आस्ट्रेलिया के वॉली एड्वर्डस् भी इस पद के उम्मीद्वार हैं।

सुत्रों के मुताबिक सीएओ शुक्रवार को आईसीसी चैम्पियनशिप के लिए बीसीसीआई से औपचारिक बात करेगी। वहीं चर्चा है कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन को इस पद के लिए अच्छा विकल्प माना जा रहा है। विश्व स्तर पर क्रिकेट की देख-रेख के लिए श्रीनिवासन एक काबिल व्यक्ति हैं और विश्व क्रिकेट बिरादरी में भी सम्मानित व्यक्ति हैं।   OMG! विराट से तुलना के सवाल पर ये क्या बोल गए युवराज सिंह

Advertisment
Advertisment

यदि श्रीनिवासन को इस पद के लिए चुना जाता है तो वाकई ये विश्व क्रिकेट लिए बहुत अच्छी बात होगी। इनमें खास बात यह भी है कि तमिलनाडू में लोढ़ा कमेटी की सुधार की सभी सिफारिशों को लागू किया था। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि आईसीसी जून में अपनी वार्षिक कॉन्फ्रेंस के जरिये नये चेयरमैन की घोषणा करेगी।