व्यवस्थापकों की समिति ने भारतीय टीम के साथ बैठक की, कुंबले को देनी होगी विस्तृत रिपोर्ट 1

व्यवस्थापकों की समिति ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाफ़ के साथ पहली बैठक की, यह बैठक बीसीसीआई के अवार्ड शो से पहले हुई.  पुजारा और इशांत शर्मा को आईपीएल में ना चुने जाने के बाद बीसीसीआई की तरफ़ से मिल सकता हैं बड़ा तोहफा

व्यवस्थापकों की समिति के हेड विनोद राय ने इस बैठक में भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले के साथ विस्तृत चर्चा की और इस चर्चा में सहयोगी कोच आर श्रीधर और संजय बांगड़ भी मौजूद थे.

Advertisment
Advertisment

व्यवस्थापकों की समिति ने भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले को राष्टीय टीम को कवर करते हुए एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. उसके साथ ही अनिल कुंबले को ही विमेंस क्रिकेट टीम और जूनियर क्रिकेट टीम की रिपोर्ट तैयार करनी है.

इस चर्चा में खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी बात हुई और उसके साथ ही श्रीधर और संजय बांगड़ के सहयोगी स्टाफ़ के पारिश्रमिक के बारे में बात हुई, क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले अपने वेतन में संशोधन के लिए कहा था. बंगाली टॉक शो में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री और अनिल कुंबले पर जमकर किया कटाक्ष

एक स्रोत ने बताया, कि यह बैठक अवार्ड शो से पहले 30 मिनट तक चली थी, जिसमें व्यवस्थापकों की समिति ने ये भी कहा, कि यह बैठक खिलाड़ियों और समर्थन स्टाफ़ के लिए औपचारिक रूप से नहीं है. अनिल कुंबले को अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ चल रही सीरीज को लेकर भी इस रिपोर्ट में लिखना है.

व्यवस्थापकों की समिति के हेड विनोद राय ने आगे बताया, कि वह अभी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और जूनियर टीम के मुख्य चयनकर्ता वेंकटेश प्रसाद के साथ भी बैठक करेंगे.

Advertisment
Advertisment

व्यवस्थापकों की समिति की अगली बैठक 17 मार्च को दिल्ली में होगी. आईपीएल के चाहने वालों के लिए आई बुरी खबर