IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने बेन स्टोक्स को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात 1

क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने को है। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और अब तो बस हर किसी को इसकी शुरुआत होने का इंतजार है। सभी टीमें जोर-शोर से मैदान में जमकर पसीना बहा रही है और सभी टीमों की नजरें किसी ना किसी तरह से खिताब पर लगी हैं।

राजस्थान रॉयल्स की टीम में है कुछ बड़े नाम

इन तमाम टीमों में कुछ टीमें तो इस बार के सीजन में प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। लेकिन एक टीम राजस्थान रॉयल्स को इतना ज्यादा दावेदार के रूप में नहीं देखा जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने बेन स्टोक्स को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात 2

वैसे राजस्थान रॉयल्स की टीम में विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो कुछ बड़े नाम हैं। जिसमें जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और स्टीवन स्मिथ हैं। ये चारों खिलाड़ी विश्वस्तरीय हैं। इनमें से आर्चर, स्मिथ और बटलर तो खेलने के लिए लौट रहे हैं।

बेन स्टोक्स इन दिनों हैं अपने बीमार पिता के पास

लेकिन वहीं टीम के सबसे बड़े और महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स का आ पाना मुश्किल दिख रहा है। बेन स्टोक्स इन दिनों न्यूजीलैंड में अपने बीमार पिता के पास मौजूद हैं। उनके पिता कैंसर से जूझ रहे हैं, ऐसे में स्टोक्स उनके पिता को छोड़कर शायद ही आएंगे।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने बेन स्टोक्स को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात 3

Advertisment
Advertisment

बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच ही न्यूजीलैंड लौट गए थे। उनके बीमार पिता का इलाज चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स के लिए भी बेन स्टोक्स का इस तरह से जाना काफी बड़ा झटका है। फिलहाल स्टोक्स को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पा रही है।

कोच मैक्डोनाल्ड को भी है स्टोक्स के खेलने पर संदेह

लेकिन राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच एन्ड्रू मैक्डोनाल्ड की ओर से जिस तरह का बयान आया है उससे तो ये संकेत मिल रहे हैं कि बेन स्टोक्स की सेवाएं इस बार राजस्थान रॉयल्स को शायद ही मिल सके।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने बेन स्टोक्स को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात 4

एन्ड्रू मैक्डोनाल्ड ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा कि

पहले तो स्टोक्स फैमिली के साथ मैं अपनी भावनाएं प्रकट करता हूं। ये उनके लिए मुश्किल समय है, इसलिए वो जितना टाइम चाहतें हैं उतना ही हम उनको देंगे। हम अभी कुछ नहीं कर सकते हैं कि वो कहां हैं। बाद में ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है। मैं नहीं चाहता कि कोई और अनुमान उनको लेकर लगाया जाए।”