IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का रवीन्द्र जडेजा पर बड़ा बयान, कही ये बात 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा जबरदस्त फॉर्म में थे। रवीन्द्र जडेजा की फॉर्म को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा फायदा माना जा रहा था। लेकिन रवीन्द्र जडेजा ने इस सीजन में अब तक के सफर में पूरी तरह से निराश किया।

रवीन्द्र जडेजा का इस सीजन रहा बेहद साधारण प्रदर्शन

रवीन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी थमा दी गई। जडेजा पहली बार कप्तानी करते हुए दिखे, जहां वो पूरी तरह से दबाव में दिखे। जडेजा को मैदान में काफी नर्वस देखा गया। जिसके बाद उन्होंने 8 मैच के बाद कप्तानी छोड़ दी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का रवीन्द्र जडेजा पर बड़ा बयान, कही ये बात 2

रवीन्द्र जडेजा कप्तानी से मुक्त होने के बाद भी उस लय में नहीं दिख रहे हैं। उनका इस सीजन में 10 मैचों में केवल 116 रन और 5 विकेट के साथ साधारण प्रदर्शन रहा। जडेजा ने फील्डिंग में भी गलतियां की। लेकिन इसके बाद भी जडेजा की फॉर्म से सीएसके के कोच चिंतित नहीं हैं।

जडेजा की फॉर्म को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग का बयान

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की आरसीबी से हार के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्हें रवीन्द्र जडेजा की फॉर्म को लेकर सवाल किया गया। जिस पर कोच का मानना है कि ये चिंता का विषय नहीं है।

IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का रवीन्द्र जडेजा पर बड़ा बयान, कही ये बात 3

Advertisment
Advertisment

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, “नहीं, मैं चिंतित नहीं हूं। टी-20 मैच मुश्किल हो सकते हैं और जब आप पांचवें या छठे स्थान पर बल्लेबाजी कर रहे हों तो आपको लय हासिल करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता। हम देखेंगे कि आगे कौन सा बल्लेबाजी क्रम उसके लिए कारगर होगा। लेकिन मैं उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हूं।” 

हमारे तीनों ही विभाग रहे कमजोर

रवीन्द्र जडेजा 3डी प्लेयर माने जाने हैं, लेकिन इस सीजन में वो हर विभाग में कमजोर नजर आए। सीएसके के मुख्य कोच फ्लेमिंग ने जडेजा को लेकर ये बात स्वीकार की। तो साथ ही उन्होंने टीम की भी तीनों विभाग में कमजोरी को कबूल किया। उन्होंने कहा कि, “कभी कभार हमारा क्षेत्ररक्षण और कैच छोड़ना चिंता का विषय है। हमारे ज्यादातर मैच करीबी रहे, हम उन्हें जीतने के सचमुच करीब थे।”

IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का रवीन्द्र जडेजा पर बड़ा बयान, कही ये बात 4

“हमसे मैच छीन गए या फिर हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। लेकिन टूर्नामेंट में आम तौर पर यही हाल रहा। सभी तीनों विभाग में हम कमतर रहे। हमारे कुछ गेंदबाज भी नहीं थे, आपको पता ही है लेकिन हम कमतर रहे।”