VIDEO: कप्तान कॉलिन एकरमैन ने एक टी-20 मैच में 7 विकेट लेकर रचा इतिहास 1

टी20 ब्लास्ट में दक्षिण अफ्रीकी मूल के स्पिन गेंदबाज कॉलिन एकरमैन ने एक मैच में 7 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. कॉलिन एकरमैन दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने एक टी20 मैच में 7 विकेट हासिल करने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया हो.

28 वर्षीय ऑफ स्पिंग गेंदबाज कॉलिन एकरमैन ने यह विशेष उपलब्धि लेसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए वॉरविकशायर के विरुद्ध हासिल की. मैच के दौरान एकरमैन चार ओवर की गेंदबाजी में 18 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये.

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार हासिल की 7 विकेट

कॉलिन एकरमैन

कॉलिन एकरमैन ने वॉरविकशायर के विरुद्ध काबिले तारीफ करते हुए माइकल बर्ग्रस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल को अपना शिकार बनाया. यह एकरमैन की चुतराई भरी गेंदबाजी का ही नतीजा था, कि लेसेस्टरशायर की टीम यह मैच 55 रनों से जीतने में कामयाब हुई.

मैच में लेसेस्टरशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189/6 का स्कोर बनाया था. टीम के लिए हैरी स्विंडलस 63 और विकेटकीपर लुईस हिल ने 58 रन बनाये. मैच जीतने के लिए वॉरविकशायर की टीम के सामने 190 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन टीम मात्र 134 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी.

Advertisment
Advertisment

टीम के लिए सैम हैनं ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाये. मैच में लेसेस्टरशायरके कप्तान कॉलिन एकरमैन सात विकेट लेने के साथ विल डेविस ने दो और गेविन ग्रिफ्फिथ्स ने एक विकेट अपने नाम की.

बल्लेबाजी भी कर लेते है एकरमैन

कॉलिन एकरमैन

कॉलिन एकरमैन गेंदबाजी के साथ साथ बढ़िया बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते है. अभी तक खेले अपने 121 फर्स्ट क्लास मैचों में वह 17 शतकों के साथ 7668 रन बना चुके है और उके नाम 58 विकेट भी दर्ज हैं. लिस्ट ए के 83 मैचों में भी एकरमैन के नाम पर दो शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.

एकरमैन ने आज तक 91 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान 119.19 के स्ट्राइक रेट के साथ वह 2093 रन बनाने में कामयाब हुए हैं और 38 विकेट लेने भी उनके खाते में दर्ज है.

टी-20 क्रिकेट में बतौर गेंदबाज सबसे बढ़िया प्रदर्शन:

गेंदबाज टीम प्रदर्शन बनाम
कॉलिन एकरमैन लेसेस्टरशायर 7/18 वॉरविकशायर
अरुल सुप्पिया समरसेट 6/5 ग्लामोर्गन
शाकिब अल हसन  ट्रिडेंट 6/6 रेड स्टील
लसिथ मलिंगा मेलबर्न स्टार्स 6/7 पर्थ स्कॉर्चर्स
काइल जैमइसं कैंटरबरी 6/7 ऑकलैंड

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.