एशिया कप के लिए कमेंटेटरो की लिस्ट हुई जारी, ये दिग्गज भारतीय आयेंगे बतौर कमेंटेटर नजर 1

संयुक्त अरब अमीरात में शुरु हो रहे एशिया कप के लिए कमेंटेटर की लिस्ट जारी कर दी गयी. 15 सितंबर से एशिया की 6 टीमें मैदान पर खिताबी जंग के लिए मैदान पर उतरेंगी. पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. सभी मैच शेख जायद स्टेडियम और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ये होंगे एक्सपर्ट की भूमिका में 

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट में कमेंटेटर यानि एक्सपर्ट खेल को और अधिक बेहतर तरीके से समझने में मदद करते हैं. ऐसे ही दिग्गज एक्सपर्ट एशिया कप में भी नज़र आएंगे. भारत की ओर से पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और वीवीएस लक्ष्मण होंगे. हालांकि अगर लक्ष्मण किसी वजह से मौजूद नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह ज़हीर खान होंगे.

पाकिस्तान की ओर से रमीज़ राजा और आमिर सोहेल को शामिल किया गया है. वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डीन जोंस भी नज़र आएंगे. श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा भी मौजूद रहेंगे.

श्रीलंका के ही रसेल एरनोल्ड भी एक्सपर्ट की भूमिया में दिखेंगे. इसके अलावा बांग्लादेश के अथर अली खान, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन जैसे दिग्गज एशिया कप में अपनी कमेंट्री से क्रिकेट को मनोरंजक बनाएंगे.

एशिया कप के लिए कमेंटेटरो की लिस्ट हुई जारी, ये दिग्गज भारतीय आयेंगे बतौर कमेंटेटर नजर 2

Advertisment
Advertisment

एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के साथ खेला जाएगा. जबकि इसके बाद दूसरा मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 19 सितंबर को होगा. इसके बाद सुपर फोर मैच होंगे. वहीं फाइनल मुकबला 28 सितम्बर को खेला जाएगा.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इस एशिया कप में आराम दिया गया है. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गयी. जबकि इस दौरान उपकप्तान शिखर धवन होंगे. रोहित पहली बार एक बड़े टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.

एशिया कप के लिए कमेंटेटर –

सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वीवीएस लक्ष्मण(वीवीएस लक्ष्मण अगर मौजूद नहीं हुए तो ज़हीर खान), रमीज़ रजा, आमिर सोहेल, डीन जोन्स, कुमार संगाकारा, रसेल एरनोल्ड, आथर अली खान, ब्रेट ली और केविन पीटरसन.