हार्दिक पंड्या से तुलना करने पर भड़के विजय शंकर,कहा इस वजह से मेरे से हार्दिक की कोई तुलना नहीं 1

श्रीलंका में होने वाली निदहास ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर की टीम इंडिया में वापसी हुई है। विजय शंकर टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह लेंगे।

बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने कप्तान विराट कोहली,एमएस धोनी,हार्दिक पंड्या ,जसप्रीत बुमराह व भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया है। इस बार निदहास ट्रॉफी में युवा चेहरों को खास जगह दी गई है। इसी बीच विजय शंकर ने हार्दिक पंड्या को लेकर दिलचस्प बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

दबाव नहीं महसूस कर रहे विजय

हार्दिक पंड्या से तुलना करने पर भड़के विजय शंकर,कहा इस वजह से मेरे से हार्दिक की कोई तुलना नहीं 2

तमिलनाडु के धुरांधर ऑलराउंडर विजय शंकर शर्मा को इस बार टीम में हार्दिक पंड्या का जगह चुना गया है। इस पर बात करते हुए कहा कि, ”हमें हार्दिक पंड्या की जगह खेलने के लिए कोई दबाव नहीं है। मुझे पता हैं कि हमें पंड्या के दूसरे विकल्प के रूप में चुना गया है।”

हार्दिक पंड्या को रिप्लेस करने के सवाल पर विजय शंकर कोई खास ध्यान नहीं देते कि उन्हें कहा,”मैं इस बहुत  को महत्व नहीं देता हूं। दबाव कुछ ऐसा है कि हमें आगे बढ़ते जाना चाहिए। आपको शांत होना चाहिए और उसी तरह खेलना चाहिए जैसे हर जगह खेलते हैं।”

Advertisment
Advertisment

हर क्रिकेटर है खास

हार्दिक पंड्या से तुलना करने पर भड़के विजय शंकर,कहा इस वजह से मेरे से हार्दिक की कोई तुलना नहीं 3

हार्दिक पंड्या से तुलना के मामले में विजय शंकर ने कहा कि हर क्रिकेट आपने आप में खास है। और इसकी तुलना नहीं होनी चाहिए। ”हर क्रिकेटर में हम सब जो देखते हैं वो कुछ स्पेशल प्रदान करता है। हम किसी से भी सीख सकते हैं।  यह तुलना करने का विषय नहीं है।” 

विजय शंकर का क्रिकेट करियर

हार्दिक पंड्या से तुलना करने पर भड़के विजय शंकर,कहा इस वजह से मेरे से हार्दिक की कोई तुलना नहीं 4

तमिलनाडु के उम्दा ऑलराउंडर विजय शंकर का टीम इंडिया के लिए चयन इससे पहले भी हो चुका है। उस दौरान श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर थी हालांकि इस बार विजय को खेलने का मौका नहीं मिला था।

विजय शंकर भारत ए टीम के लिए 32 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इसमें इन्होंने 1671 रन बनाए और 32 विकेट भी हासिल किए। इसी के साथ विजय शंकर मैदान में बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं।

पंड्या के लिए खतरा बन सकते हैं विजय

हार्दिक पंड्या से तुलना करने पर भड़के विजय शंकर,कहा इस वजह से मेरे से हार्दिक की कोई तुलना नहीं 5

श्रीलंका दौरे पर यदि विजय शंकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं,तो पंड्या के लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी। ऐसे में विजय शंकर के पास अपने आप को साबित करने के लिए एक अच्छा मौका है। कप्तान विराट कोहली भी कई बार विजय शंकर के प्रदर्शन की तारीफ कर चुके हैं। वहीं विजय शंकर अपने कोच के साथ टी-20 मैचों में बड़े हिट के लिए टेनिस बॉल से अभ्यास कर रहे हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स में मचाएंगे धमाल

हार्दिक पंड्या से तुलना करने पर भड़के विजय शंकर,कहा इस वजह से मेरे से हार्दिक की कोई तुलना नहीं 6

विजय शंकर इस आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। विजय ने पिछला आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेला था। दिल्ली ने विजय शंकर को 3.2 करोड़ रूपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।