बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह इन दो युवा खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकती है जगह 1

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले करीब तीन साल से प्रमुख ऑलराउंडर के रूप में भूमिका निभा रहे हार्दिक पंड्या इन दिनों चोट के कारण टीम से बाहर हैं। हार्दिक पंड्या को वैसे तो टेस्ट मैचों में तो बाहर का रास्ता दिखा दिया है लेकिन वो आज भी टीम के सीमित ओवर के फॉर्मेट में सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।

हार्दिक पंड्या के स्थान पर इन दो ऑलराउंडर के बीच होगी टक्कर

हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के सबसे उपयोगी खिलाड़ियों में से एक हैं इसमें तो कोई दो राय नहीं है लेकिन उनका चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहना तय है ऐसे में भारत को एक प्रमुख ऑलराउंडर की जरूरत पड़ेगी।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह इन दो युवा खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकती है जगह 2

ऑलराउंडर के लिए भारतीय टीम में वैसे तो फिलहाल कई खिलाड़ी एक साथ दावा ठोक रहे हैं लेकिन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में भारत को अभी भी एक अच्छे विकल्प की जरूरत है। विजय हजारे ट्रॉफी में दो मध्यम गति की तेज गेंदबाजी करने में सक्षम दो ऐसे ऑलराउंडर्स हैं जिनके बीच बांग्लादेश के खिलाफ दिख सकती है टक्कर….

शिवम दुबे

मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवम दुबे भारत ए के लिए जोरदार प्रदर्शन के बाद इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में भी ठीक-ठाक प्रदर्श कर रहे हैं। दुबे को अब टीम इंडिया में जगह मिलने की उम्मीद दिखायी दे रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह इन दो युवा खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकती है जगह 3

Advertisment
Advertisment

बल्ले से बड़े हिट्स लगाने की क्षमता रखने के साथ ही मध्यम गति की गेंदबाजी से उपयोगी प्रदर्शन करने की माद्दा रखने वाले शिवम दुबे को ने इस सीजन 177 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट हासिल किए हैं जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। वैसे भी भारत के लिए हार्दिक पंड्या कुछ समय के लिए बाहर हो चुके हैं।

विजय शंकर

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर को विश्व कप के बीच में ही चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। जिस तरह से विजय शंकर को बाहर किया गया उसके बाद तो हाल फिलहाल उनको मौका मिलता नहीं दिख रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह इन दो युवा खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकती है जगह 4

लेकिन उन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए तमिलनाडू के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। विजय शंकर विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं जो अब तक 7 मैचों में करीब 81 की औसत से 327 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिर से वापसी करने का दावा पेश किया है।