IPL 2019- 32 मैचों के बाद साफ़ हुई प्ले ऑफ की स्थिति, ये 4 टीम कर रही हैं क्वालीफाई, तो ये खिलाड़ी हैं पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में आगे 1
PC_IPLT20.COM

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में अब हर मैच के साथ एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रही है। सभी टीमों के बीच चल रहे जोरदार मुकाबलों में जहां एक तरफ पॉइंट टेबल में उठापटक देखने को मिल रही है, तो वहीं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में भी बड़ी दिलचस्प होती जा रही है।

अंक तालिका में हर मैच के साथ बदल रहा है समीकरण

आईपीएल के इस सीजन में अंक तालिका की बात करें तो यहां एक ऐसी जंग देखने को मिल रही है जहां हर कोई टीम अब तक तो प्ले ऑफ की रेस में अपने आपको बनाने में कामयाब हो रही हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2019- 32 मैचों के बाद साफ़ हुई प्ले ऑफ की स्थिति, ये 4 टीम कर रही हैं क्वालीफाई, तो ये खिलाड़ी हैं पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में आगे 2

मंगलवार को हुए 32वें मैच के बाद अंक तालिका में नजर डाले तो यहां पर किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बार फिर से टॉप 4 में वापसी कर ली है। किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हराया। तो वहीं पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का कब्जा है तो दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स मौजूद है। नंबर तीन पर मुंबई इंडियंस की टीम अपना दम दिखा रही है।

इस तरह से अंक तालिका में एक के बाद एक हर मैच के साथ समीकरण बदलता जा रहा है।

टीम मैच  जीत हार   नेट रनरेट अंक
चेन्नई सुपर किंग्स 8 7 1 +0.288 14
दिल्ली कैपिटल्स 8 5 3 +0.418 10
मुंबई इंडियंस 8 5 3 +0.244 10
किंग्स इलेवन पंजाब 9 5 4 -0.015 10
कोलकाता नाइट राईडर्स 8 4 4 +0.350 8
सनराईजर्स हैदराबाद 7 3 4 +0.409 6
राजस्थान रॉयल्स 8 2 6 -0.589 4
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 1 6 -1.202 2

ऑरेंज कैप की रेस में डेविड वार्नर हैं सबसे ऊपर

पॉइंट टेबल की उठापटक के बीच ऑरेंज कैप को लेकर भी जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। ऑरेंज कैप की रेस में सनराईजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर और किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2019- 32 मैचों के बाद साफ़ हुई प्ले ऑफ की स्थिति, ये 4 टीम कर रही हैं क्वालीफाई, तो ये खिलाड़ी हैं पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में आगे 3

डेविड वार्नर रनों की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं और वो अब तक 7 मैचों में अपने नाम 400 रन कर चुके हैं लेकिन किंंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल भी ज्यादा पीछे नहीं हैं और वो 9 मैचों में 387 रन बना चुके हैं।

बल्लेबाज मैच रन औसत
डेविड वार्नर(सनराईजर्स) 7 400 80.00
केएल राहुल(किंग्स इलेवन) 9 387 64.50
क्रिस गेल(किंग्स इलेवन) 9 352 50,28
आन्द्रे रसेल(केकेआर) 8 312 78.00
जोस बटलर(राजस्थान रॉयल्स) 8 311 38.87

 

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं ये पांच गेंदबाज

रनों की रेस के साथ जब विकेट लेने की होड़ की बात करें तो वहां भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है लेकिन इसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट के साथ नंबर वन पर चल रहे हैं।

IPL 2019- 32 मैचों के बाद साफ़ हुई प्ले ऑफ की स्थिति, ये 4 टीम कर रही हैं क्वालीफाई, तो ये खिलाड़ी हैं पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में आगे 4

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अब तक खेले 8 मैचों में अपने नाम 17 विकेट कर लिए हैं तो वहीं रबाडा के पीछे चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर चल रहे हैं जो 13 विकेट ले चुके हैं।

गेंदबाज मैच विकेट इकॉनोमी
कगिसो रबाडा(दिल्ली) 8 17 7.70
इमरान ताहिर(सुपर किंग्स) 8 13 5.76
युजवेन्द्र चहल(आरसीबी) 8 13 7.03
मोहम्मद शमी(किंग्स इलेवन) 9 12 9.08
रविचन्द्रन अश्विन 9 11 7.44

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।