RECORD: कोहली के विराट कद के सामने छोटे पड़े सर डॉन ब्रेडमैन किया एक और रिकॉर्ड की बराबरी 1

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्री लंका के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ दिया है. यह उनका लगातार दूसरा दोहरा शतक है. उन्होंने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में भी दोहरा शतक जड़ा था.

इस एक शतक से कोहली ने कई दिग्गज क्रिकेटरों को पछाड़ दिया. कोहली ने महज 63वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली, जबकि छह दोहरे शतक लगाने वाले अन्य बल्लेबाजों ने इससे कहीं ज्यादा मैच खेले हैं. विराट ने दोहरे शतक के साथ कई रिकॉर्ड दर्ज करा दिए.

Advertisment
Advertisment

लगातार दो मैचों में लगाए दो दोहरे शतक-

RECORD: कोहली के विराट कद के सामने छोटे पड़े सर डॉन ब्रेडमैन किया एक और रिकॉर्ड की बराबरी 2

विराट तीसरे टेस्ट में एक और दोहरा शतक लगा और लगातार 2 टेस्ट मैच में 2 दोहरे शतक लगाने वाले वह दूसरे भारतीय बने हैं. इससे पहले विनोद कांबली यह कारनामा कर चुके हैं.

विराट के दोहरे शतकों की कुल संख्या अब 6 हो गई है और बतौर कप्तान सर्वाधिक दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले टेस्ट में उन्होंने वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की बराबरी की थी.

Advertisment
Advertisment

दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने-

RECORD: कोहली के विराट कद के सामने छोटे पड़े सर डॉन ब्रेडमैन किया एक और रिकॉर्ड की बराबरी 3

विराट ने लगातार दो पारियों में दो दोहरे शतक लगा कर दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई. क्रिकेट इतिहास में विराट से पहले केवल 4 बल्लेबाजों ने ही ये कारनामा किया है.

इंग्लैंड के बल्लेबाज वॉली हेमंड ने 1928 और 1933 में लगातार दो पारियों में दोहरे शतक लगाने का कारानामा दो बार किया है. महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन ने 1934 में दो पारियों में दो दोहरे शतक लगाए. इसके आलावा विनोद काम्बली ने 1991 में यह कारनाम किया जबकि श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 2007 ने यह कारानामा किया है.

लंच से ठीक पहले भारत ने गँवा दिया विकेट-

rohit-sharam-out

टीम इंडिया ने 117.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 500 रन बना चुकी है. फिलहाल क्रीच पर कप्तान विराट कोहली 225 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को दूसरे दिन पहला झटका रोहित शर्मा के तौर पर लगा. लंच से ठीक पहले रोहित स्पिनर संदकन की गेंद पर थर्ड मैन की ओर खेलने के चक्कर में विकेट कीपर परेरा को कैच थमा बैठे. रोहत ने 102 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...