रणजी ट्रॉफी- गोवा और गुजरात के बीच क्वार्टर फाइनल मैच में गोवा के बल्लेबाज के कैच को लेकर विवाद, देखें वीडियो 1

भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2019-20 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। रणजी ट्रॉफी का ये संस्करण अपने लगभग आखिरी पड़ाव पर है जहां टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल की जंग चल रही है। इसी बीच गोवा और गुजरात के बीच खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मैच में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया।

गोवा-गुजरात के मैच में अंपायर के फैसले ने खड़ा किया विवाद

क्वार्टर फाइनल राउंड में गुजरात और गोवा के बीच वलसाड में मैच खेला जा रहा है इस मैच में गोवा को गुजरात ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 464 रनों के बड़े अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में अपना स्थान तय कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

गुजराज ने भले ही रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सेमीफाइनल में तो प्रवेश कर लिया लेकिन इस मैच में गुजरात के फेवर में अंपायर के एक फैसले ने विवाद खड़ा कर दिया है।

रणजी ट्रॉफी- गोवा और गुजरात के बीच क्वार्टर फाइनल मैच में गोवा के बल्लेबाज के कैच को लेकर विवाद, देखें वीडियो 2

इस मैच में गुजरात की टीम पूरी तरह से हावी रही। जिसमें गोवा को आखिरी पारी में जीत के लिए 629 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला। इसके जवाब में गोवा टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन चौथे दिन के खेल के दौरान उनके एक बल्लेबाज के खिलाफ अंपायर नंदन ने खराब फैसला दिया।

गोवा के स्नेहल कौथनकर को अंपायर ने दिया गलत आउट

गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कौथनकर कड़ा संघर्ष कर रहे थे और जैसे-तैसे गुजरात के गेंदबाजों का सामना कर रहे थे तभी पारी के 41वें ओवर में गुजरात के स्पिन गेंदबाज सिद्धार्थ देसाई की एक उछाल भरी गेंद पर स्नेहल कौथनकर चकमा खा गए और गेंद विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथ में चली गई।

Advertisment
Advertisment

रणजी ट्रॉफी- गोवा और गुजरात के बीच क्वार्टर फाइनल मैच में गोवा के बल्लेबाज के कैच को लेकर विवाद, देखें वीडियो 3

पार्थिव पटेल ने कैच करने के बाद जोरदार अपील की। पार्थिव पटेल के साथ ही गुजरात के खिलाड़ियों ने बड़ी अपील की। पहले तो मुख्य अंपायर नंदन ने कोई हाव-भाव नहीं दिया लेकिन पार्थिव पटेल और उनके खिलाड़ियों की जोरदार अपील के बाद उन्होंने अंगुली खड़ी कर दी।

रिप्ले में कौथनकर नहीं नजर आ रहे थे आउट

बल्लेबाज स्नेहल कौथनकर बहुत ही निराश खड़े रह गए। उनको पूरा विश्वास था कि गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी है। इसके बाद अंपायर नंदन ने लेग अंपायर से इस बारे में चर्चा की लेकिन एक बार अंगुली उठने के बाद स्नेहल को आउट करार ही दिया गया

 

https://twitter.com/faceplatter49/status/1231509920534552577?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1231509920534552577&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.sportskeeda.com%2Fcricket%2Fwatch-goa-batsman-fumes-at-umpire-nandan-after-being-given-out-unfairly

तो वहीं रिप्ले में साफ तौर पर नजर आ रहा था कि कौथनकर के बल्ले से गेंद नहीं लगी है और गेंद उनके पैड से छूकर निकली थी। लेकिन अंपायर की गलती ने पिच पर संघर्ष कर रहे कौथनकर को 77 गेंद में 17 रनों पर अपना विकेट अंपायर की गलती से गंवाना पड़ा।