RECORD: एलिस्टर कुक ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में पहुंचे सबसे आगे 1

मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट की सबसे रोमांचक टेस्ट श्रृंखला एशेज की ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर धूम मची हुई हैं. एशेज में अभी तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दोनों टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बनाये हुए हैं.

एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज गुरूवार, 14 दिसम्बर से पर्थ के वाका मैदान पर शुरू हो चुका हैं. जहाँ स्मिथ एंड कंपनी श्रृंखला जीतने और मेहमान इंग्लैंड की टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरी हैं.

Advertisment
Advertisment

कुक के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड 

alastair-cook

पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मैदान पर उतरने के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज में शुमार एलिस्टर कुक के नाम पर एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

दरअसल कुक का यह 150वां टेस्ट मैच हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि इंग्लैंड के लिए 150 टेस्ट खेलने वाले एलिस्टर कुक इंग्लैंड के सबसे पहले बल्लबाज बने हैं.

Advertisment
Advertisment

द्रविड़ को छोड़ा पीछे 

RECORD: एलिस्टर कुक ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का एक बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में पहुंचे सबसे आगे 2

इतना ही नही एलिस्टर कुक के नाम पर एक और ख़ास उपलब्धि भी दर्ज हो गयी. दरअसल कुक सबसे तेजी के साथ 150 टेस्ट मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी भी बन गये. यह अनोखा कीर्तिमान कुक ने अपने टेस्ट डेब्यू के बाद सिर्फ {11 साल और 288 दिन} की उम्र में बनाया.

एलिस्टर कुक से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दीवार के नाम से मशहुर राहुल द्रविड़ के नाम पर दर्ज था. राहुल द्रविड़ ने {14 साल और 200 दिन} की उम्र में यह उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज की थी.

आइये डालते हैं, एक नजर सबसे कम समय में 150 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम पर:-

खिलाड़ी  देश  समय 
एलिस्टर कुक इंग्लैंड  11 साल और 288 दिन
राहुल द्रविड़ भारत  14 साल और 200 दिन
एलन बॉर्डर  ऑस्ट्रेलिया  14 साल और 243 दिन
रिकी पोंटिंग  ऑस्ट्रेलिया  14 साल और 365 दिन
जैक कैलिस  दक्षिण अफ्रीका  16 साल और 23 दिन

 

आप सभी को बता दे, कि पर्थ टेस्ट के दौरान एलिस्टर कुक अपने ऐतिहासिक टेस्ट मैच को ज्यादा यादगार ना बना सके और पहली पारी में सिर्फ 7 रन बनाकर ही चलते बने.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.