वीडियो : एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान, सीरीज हारकर भी जीता अंग्रेजो का दिल 1

किसी भी खिलाड़ी की ख्वाइश होती है कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले और अपने करियर को उंचाइयों पर ले जाए. कुछ ऐसा ही सपना लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने कई उपलब्धियों को हासिल किया. कुक अब लंदन में ओवल ग्राउंड पर अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं.

टीम इंडिया ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर 

Advertisment
Advertisment

वीडियो : एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान, सीरीज हारकर भी जीता अंग्रेजो का दिल 2

एलिस्टर कुक जब अपने अंतिम अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो भारतीय टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर से नवाजा. भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों तरफ खड़े होकर कुक का तालियों के साथ स्वागत किया. छोटे-छोटे बच्चे भी टेस्ट के एक महान बल्लेबाज के यादगार पलों का हिस्सा बनने और सम्मान देने के लिए झंडे लेकर खड़े थे. वहीं कैमरामैन हर एक पल को कैमरे में कैद करते हुए दिखे.

इंग्लैंड के सफल टेस्ट बल्लेबाज

एलिस्टर कुक इंग्लैंड के सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कुक पहले बल्लेबाज हैं. जबकि दुनिया के टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह 6वें नंबर पर हैं.

Advertisment
Advertisment

कुक के नाम अभी टेस्ट में 12254 रन दर्ज हैं. अगर वह आखिरी टेस्ट में 147 रन बना लेते हैं तो वह श्रीलंका के कुमार संगकारा को पीछे कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

वीडियो : एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने दिया गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान, सीरीज हारकर भी जीता अंग्रेजो का दिल 3

कुक के नाम टेस्ट में 32 शतक, 5 दोहरे शतक और 56 अर्द्धशतक दर्ज हैं. एलिस्टर कुक सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. कुक ने लगातार 158 टेस्ट मैच खेले हैं. कुक ने ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर को लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में पीछे छोड़ा था. बॉर्डर ने 153 मैच लगातर खेले हैं.

ये भी एक संयोग की बात है कि कुक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत भारत के खिलाफ की थी और अपना आखिरी मैच भी भारत के खिलाफ खेल रहे हैं. उन्होंने मार्च 2006 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच भारत के खिलाफ नागपुर में खेला था.

यहां देखें गार्ड ऑफ़ ऑनर सम्मान वीडियो