बॉल टेम्परिंग के आरोपों को इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने सिरे से खारिज किया 1

इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान एलेस्टर कुक ने उनकी टीम पर लगाए जा रहे बॉल टेम्परिंग के आरोपों को खारिज किया और इसे बेकार की बातें बताया. एज्बैस्टन के मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट के आख़िरी दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करके पाकिस्तान के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने तोड़ा दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गवास्कर का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जो रूट गेंद को एक तरफ से गेंद को जोर से साफ़ कर रहे थे, पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान जिसे बॉल से छेड़ छाड़ के सबुत के तौर पर दिखाया गया, लेकिन ये रिपोर्ट्स केवल मीडिया की तरफ से ही थी.

Advertisment
Advertisment

दोनों ही टीमों ने यह मानने से इनकार कर दिया कि गेंद के साथ कुछ छेड़ छाड़ की गयी थी और आख़िरी टेस्ट मैच पर ध्यान देने की बात कही.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कुक ने कहा कि

 

“ये सारी बातें बिलकुल बकवास है, किसी ने मुझे ट्विटर पर एक विडियो दिखाई जिसमे रूट गेंद को रगड़ रहे थे, और असल में भी वो गेंद के चमकदार हिस्से को साफ़ कर रहे थे. जहा तक मेरा मानना है ये बिलकुल बेबुनियाद है. इसे इतना बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया कि इसका कोई मतलब नहीं बनता.मुझे नहीं लगता कि इन सब से किसी को कोई फर्क पड़ेगा या पड़ना चाहिए, हमारा ड्रेसिंग रूम बहुत ही अच्छी स्थिति में है. ये बात जहाँ है इसे वही रहने देना चाहिए, और हमे दोनों टीमों की तारीफ करनी चाहिए जिस तरह से दोनों टीम इस श्रृंखला में खेली है वह तारीफ के काबिल है.”

 

https://youtu.be/29kdj664Wag

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़े: हम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं : कुक

पाकिस्तान टीम के कप्तान मिस्बाह और कोच मिकी आर्थर ने पहले इस खबर पर यकीन करने से इनकार कर दिया था.

आर्थर का कहना था, कि

 

“हमे इन सब बातों में नहीं जाना, इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाज़ी की और उन्हें इसके लिए सराहना मिलनी चाहिए, हमारे बल्लेबाजों ने गलतियाँ की और वो एक बेहतरीन स्पेल था लेकिन हम थोड़ा और अच्छा खेल सकते थे. अब हमे अगले मैच पर ध्यान देना है.”

यह भी पढ़े: एलिस्टर कुक तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के ये 5 रिकॉर्ड

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...