सौरव गांगुली के साथ खेलने वाले इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी की पत्नी को हुआ कोरोना 1

दुनियाभर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। कोरोना वायरस का प्रकोप इस कदर बढ़ चुका है कि अब तो इसमें एक के बाद एक दिनभर में हजारों-लाखों लोग चपेट में आ रहे हैं। तो भारत की बात करें तो भारत में भी कोरोना का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं जिसमें अब कुल आंकड़ा भी 8 लाख से ज्यादा पर पहुंच गया है।

भारत के इस पूर्व क्रिकेटर की पत्नी को हुआ कोरोना

भारत में कोरोना ने पूरा प्रचंड रूप ले लिया है, जिसकी आंच धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेटर्स के परिवार तक भी पहुंचती जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके कुछ खिलाड़ियों के परिवार से कोरोना पोजिटिव पाए जाने की खबरें आ रही हैं।

Advertisment
Advertisment

lakshmi ratan shukla

जिसमें अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूर्व में खेल चुके एक खिलाड़ी की पत्नी को कोरोना संक्रमण हो गया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि फिलहाल एक राज्य के मंत्री पद पर हैं।

लक्ष्मीरतन शुक्ला की पत्नी को हुआ कोरोना, पूरे परिवार को किया क्वारेंटाइन

हम यहां बात कर रहे हैं भारत के पूर्व क्रिकेट और बंगाल क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे लक्ष्मीरतन शुक्ला की। लक्ष्मीरतन शुक्ला की पत्नी में शनिवार को कोरोना पोजिटिव पाया गया है जिसके बाद उन्होंने अपने आपको क्वारेंटिन कर लिया है।

सौरव गांगुली के साथ खेलने वाले इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी की पत्नी को हुआ कोरोना 2

Advertisment
Advertisment

पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला की पत्नी स्मिता सान्याल की शुक्रवार को कोरोना जांच की गई जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। लक्ष्मी रतन शुक्ला की पत्नी स्मिता सान्याल राज्य के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग की उप सचिव के पद पर हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी।

भारत के लिए तीन वनडे मैच खेल चुके हैं लक्ष्मीरतन शुक्ला

वहीं इसको लेकर स्मिता सान्याल के पति और भारत के पूर्व क्रिकेटर के साथ ही बंगाल सरकार के राज्य मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि

हां, मेरी पत्नी स्मिता कोविड-19 पॉजिटिव आई है। उन्हें हल्का बुखार है और वो दी हुई दवाईयां ले रही हैं। मैं दोनों बेटे और मेरे वृद्ध पिता हम सभी घर में ही क्वरंटीन में हैं। हमने गुरुवार को अपना कोविड-19 परीक्षण कराया था।

सौरव गांगुली के साथ खेलने वाले इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी की पत्नी को हुआ कोरोना 3

 

आपको बता दें कि लक्ष्मीरतन शुक्ला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1999 में डेब्यू करने के बाद 3 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 1997 से 2015 तक घरेलू क्रिकेट खेला जिसमें कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 137 प्रथम श्रेणी मैचों में 6,217 रन बनाने के साथ ही 172 विकेट हासिल किए तो वहीं 141 लिस्ट ए करियर मैचों में 2997 रन बनाए तो 143 विकेट लिए। इसके अलावा वो 81 टी20 मैचों में 1157 रन और 47 विकेट लेने में सफल रहे।