इंग्लैंड

एक तरफ तो जहां कोरोना का जबरदस्त रूप देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ इंटरनेशनल क्रिकेट को फिर से ट्रेक पर लाने की कोशिश की जा रही है। इसी कोशिश में पिछले तीन चार महीनों से बंद पड़े इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने की दिशा में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीनें से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने जा रही है।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज

कोरोना काल के बीच में इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की टीम पहुंच चुकी है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कोरोना टेस्ट से गुजरेंगे जहां उन्हें नेगेटिव पाए जाने के बाद ही मैच खेलने की अनुमति मिलेगी।

Advertisment
Advertisment

इसी बीच इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मैदान में जमकर प्रैक्टिस कर रही है लेकिन इनमें उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मौजूद नहीं थे।

इंग्लैंड को बड़ी राहत जोफ्रा आर्चर की कोरोना रिपोर्ट आयी नेगेटिव

इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज से पहले जोफ्रा आर्चर को लेकर संदेह की स्थिति में था लेकिन अब आर्चर के खेलने के दरवाजे खुल चुके हैं क्योंकि उनकी जो कोरोना रिपोर्ट की गई थी वो नेगेटिव आयी है।

जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें जिन 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ उसमें जोफ्रा आर्चर की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार था। लेकिन गुरुवार को जोफ्रा आर्चर की कोरोना रिपोर्ट आ गई और उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए। इस तरह से वो अब इंग्लैंड की टीम के साथ साउथैंपटन में प्रैक्टिस करने उतर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

जोफ्रा के घर में काम करने वालों की तबीयत खराब होने पर किया गया कोरोना टेस्ट

जोफ्रा आर्चर वैसे पिछले कुछ महीनों से चोटिल भी थे जो अपनी चोट से उबर रहे थे। उनके घर में रहने के कारण जब उनके घर पर काम करने वालों की तबीयत खराब होने लगी तो कोरोना टेस्ट कराया गया। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव ही आयी। वहीं आर्चर को भी टीम से जोड़ने से पहले उन्हें रोका गया और रिपोर्ट करवायी गई।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मिली बड़ी राहत, इस स्टार खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट आयी नेगेटिव 1

जहां तक वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज की बात करें तो ये अगले महीनें 8 जुलाई से शुरू हो रही है। जिसका पहला टेस्ट रोज बाउल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 16 जुलाई और तीसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई से शुरू होगा।