कोरोना वायरस को लेकर भड़के शोएब अख्तर, चीनियों से पूछा- क्यों चमगादड़ जैसी चीज खानी हैं? उनका खून पीना... 1

चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस ने क्रिकेट को बुरी तरह चोट पहुंचाई है. संक्रमण से बचाव हेतु दुनियाभर में तमाम इवेंट्स को कैंसिल किया जा रहा है. तमाम अंतरराष्ट्रीय मैचों के रद्द होने के साथ आईपीएल की तारीख को भी स्थगित कर दिया गया है. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग पर भी अब तलवार लटक रही है. इसके चलते अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने चीनियों पर गुस्सा उतारते हुए चमगादड़ व कुत्ते को खाने की बात कही है.

पहली बार पाकिस्तान में हो रहा आईपीएल

पाकिस्तान

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत फरवरी 2015 में हुई थी. शुरुआत के 5 सीजन बाहर खेलाने के बाद अब पाकिस्तान सुपर लीग का छठवां सीजन पाकिस्तान की घरेलू सरजमीं पर खेला जा रहा है. मगर कोरोना वायरस की तलवार अब पीएसएल पर भी लटक रही है. क्योंकि विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं और मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसपर नाराजगी जताते हुए पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा,

मेरे गुस्से का सबसे बड़ा कारण पीएसएल है, पाकिस्तान में क्रिकेट सालों बाद लौटा है और पहली बार पूरा पीएसएल सीजन पाकिस्तान में खेला जा रहा है और यह भी अब खतरे में है. विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा रहे हैं, और मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.

क्यों चमगादड़ जैसी चीज खानी है?

खबरों के मुताबिक, कोरोना वायरस चीन से शुरु हुआ है और ये चमगादड़ जैसे जानवरों के चलते फैला है. इसपर शोएब अख्तर ने गुस्सा जताते हुए कहा,

मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को क्यों चमगादड़ जैसी चीजें खानी हैं, उनका खून पीना है, उनका यूरीन पीना है और वायरस पूरी दुनिया में फैलाने हैं, मैं चीनी लोगों की बात कर रहा हूं.

मुझे समझ नहीं आता कि आप कैसे चमगादड़, कुत्ते और बिल्ली जैसी चीजें खा सकते हैं. मैं बहुत गुस्से में हूं. अब पूरी दुनिया ही खतरे में है, टूरिज्म इंडस्ट्री पर असर पड़ रहा है, इकॉनमी बुरी तरह गिर गई है, पूरी दुनिया मुश्किल में फंस गई है.

जानवरों को खाने से हो रही इंसानियत की मौत

कोरोना वायरस

चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस पॉजीटिव अब तक दुनियाभर में लाखों केस दर्ज हो चुके हैं. भारत व अन्य देशों में इससे मौते भी होना शुरु हो गई हैं. भारत में 2 जान जा चुकी हैं. अब शोएब अख्तर ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

मैं चीनी लोगों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मैं जानवरों के लिए इस कानून के खिलाफ हूं. मैं समझता हूं कि यह आपका कल्चर है, लेकिन इससे आपको फायदा नहीं मिल रहा है और इससे इंसानियत की मौत हो रही है.

मैं आपको यह नहीं कह रहा कि आप चीनी लोगों को बायकॉट करें, लेकिन इसके लिए कुछ कानून होना चाहिए. आप इस तरह से कुछ भी नहीं खा सकते हैं.