कोरोना वायरस

चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस ने क्रिकेट को बुरी तरह प्रभावित किया है. अंतरराष्ट्रीय मैचों के रद्द होने के अलावा, विश्वभर के सभी क्रिकेट आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है. जैसे 29 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है तो वहीं सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी पीएसएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. अब यदि कोरोना वायरस से स्थिति में जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो इसका असर 2021 के क्रिकेट कार्यक्रम तक पड़ेगा.

आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित

कोरोना वायरस

Advertisment
Advertisment

29 मार्च से शुरु होने वाल आईपीएल कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. 15 अप्रैल तक बीसीसीआई ने इसे स्थगित कर दिया है. बता दें, अभी तो बीसीसीआई ने इसे रद्द नहीं किया है लेकिन भारत सरकार ने ऐलान कर दिया है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं होता है तो बीसीसीआई आईपीएल 2020 की तारीखों को आगे न बढ़ाए बल्कि इसे रद्द कर दे. ऐसे में इस लीग पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है.

पीएसएल स्थगित

पाकिस्तान सुपर लीग का पांचवां सीजन पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा था. पाकिस्तान में लौटते क्रिकेट को देखकर वहां के क्रिकेट प्रशंसक व खिलाड़ी काफी खुश थे. मगर कोरोना वायरस के चलते विदेशी खिलाड़ी स्वदेश जाने लगे.

गंभीर होती स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सेमीफाइनल तक पहुंच चुके पीएसएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद बचे हुए मैचों का आयोजन कर सकता है.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

कोरोना वायरस

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट से घटती रुचि को देखते हुए अगस्त 2019 में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया था. मगर मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप को रोक दिया है. असल में हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम, श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलने गई थी लेकिन माहौल खराब होने के चलते बिना खेले ही वापस आ गई.

इसके बाद अब कोई भी मैच नहीं खेले जा रहे हैं. नियमानुसार चैंपियनशिप में शामिल 8 टीमों को 6 टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें प्रत्येक सीरीज के 120 अंक हैं. मौजूदा वक्त के अलावा आने वाली टेस्ट सीरीज भी इस महामारी की चपेट में आ सकती है.

महिला टी20 चैलेंज

इसी आईपीएल के बीच दुनिया की बेहतरीन क्रिकेटर्स को शामिल करके महिला टी20 चैलेंज का आयोजन किया जाना था, जिसमें इस सीजन चार टीमें हिस्‍सा लेती, लेकिन अब मौजूदा परिस्थितियों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि अभी इस विचार को टाला जा सकता है.

द हंड्रेड

कोरोना वायरस

टेस्ट क्रिकेट से शुरु हुए क्रिकेट को दिन प्रतिदिन छोटे फॉर्मेट में तोड़ा जा रहा है. टी20 के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस साल द हंड्रेड के नाम से 100 गेंदों की फ्रेंचाइजी रलीग का आगाज करना चाहती है. इसमें महिला व पुरुषों को मिलाकर 88 टीमें हिस्सा लेंगी. पुरुष लीग का आगाज 17 जुलाई-15 अगस्त तक होगा. तो वहीं महिलाओं की लीग 22 जुलाई-14 अगस्त तक खेली जाएगी.

एशिया कप

आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले एशिया कप खेला जाएगा. इसमें भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान, हॉन्‍ग कॉन्‍ग सहित कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. पाकिस्तान की मेजबानी में ये टूर्नामेंट सितंबर महीने में खेला जाने वाला है. हालांकि अब परिस्थितियों को देखते हुए रद्द या फिर आगे बढ़ाया जा सकता है.

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

कोरोना वायरस

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में फरवरी-मार्च में महिला टी20 विश्व कप खेला गया. अब इसके बाद अक्टूबर-नवंबर में पुरुष टी20 विश्व की मेजबानी भी ऑस्ट्रेलिया को सौंपी गई है. 18 अक्‍टूबर से 15 नवंबर तक 16 टीमों के बीच ऑस्‍ट्रेलिया में पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप खेला जाएगा. लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि आईसीसी टी20 विश्व कप कोरोना वायरस से प्रभावित हो सकता है.