कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया की सांसे रुक सी गई हैं. सभी क्रिकेट कार्यक्रमों के ठप्प हैं और आम जनता सहित सभी सेलिब्रिटीज व खिलाड़ी घरों में कैद हैं. भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. अब बीसीसीआई ने एक वीडियो के जरिए अपने देशवासियों को मास्क घर पर बनाने के लिए जागरुक करने की कोशिश की है.

बीसीसीआई बना रहा है मास्क आर्मी

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. इस महामारी से दुनियाभर में लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी बीतते वक्त के साथ कोरोना वायरस की स्थिति बिगड़ती जा रही है. कुछ चंद लोगों की लापरवाही समाज को खतरे में डाल सकती है. ऐसे में बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी खिलाड़ी मिलकर मास्क आर्मी तैयार कर रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

इसमें वह सभी घर पर खुद साफ-सुथरे कॉटन के कपड़े से मास्क बनाकर इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. इस वीडियो में विराट कोहली, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कॉर, मिताली राज, स्मृति मंधाना, राहुल द्रविड़ आदि नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ी देशवासियों से कोरोना को हराने के लिए मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं.

तमाम खिलाड़ियों ने बढ़ाया मदद का हाथ

दुनिया इस वक्त बहुत बड़ी महामारी से जूंझ रही है. सभी देश के बड़े-बड़े बिजनेस मैन, खिलाड़ी व सेलिब्रिटीज अपने-अपने देश की मदद कर रहे हैं. भारत में भी बिजनेस मैन, सेलिब्रिटीज व खिलाड़ियों सहित आम जनता ने पीएमल फंड में यथासंभव पैसे डोनेट किए हैं.

खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली, सौरव गांगुली, सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा इत्यादि खिलाड़ियों ने असहायों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

भारत में 3 मई तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस

Advertisment
Advertisment

चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. इस महामारी की वैक्सीन अभी तैयार नहीं हुई है इसलिए इससे  बचने का एकमात्र तरीका है घरों में रहना और सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करना है.

भारत में भी कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 19 दिन और बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया है. भारत में भी आंकड़े भयावह रूप ले रहे हैं. देश में अब तक लगभग साढ़े 14 हजार लोग इस महामारी से संक्रमित हैं, लगभग 2 हजार लोग रिकवर हुए हैं और 480 लोग जान गंवा चुके हैं.